गिरोह के दो टप्पेबाज गिरफ्तार,अवैध असलाह एंव लाखों की नकदी बरामद

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) गिरोह के दो टप्पेबाजों को अवैध असलाह एंव लाखों की नकदी बरामद कर फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।
श्री मीणा ने बताया कि शहर कोतवाली स्थित महावीरगंज द्वितीय निवासी सुधीर कुमार वर्मा पुत्र स्व रामकिशन वर्मा ने गाड़ी में अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबिल ऑयल डालकर गाड़ी की बोनट से तेल गिरने की बात कहकर गुमराह कर गाड़ी से दो बैग जिसमें रुपये,ज्वैलरी,चेकबुक,पैनकार्ड व आधार कार्ड ले जाने के सम्बन्ध में कोतवाली फतेहगढ ़में मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसमें आज फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने गिराह के दो टप्पेबाज मदनगिर अंबेडकर नगर नई दिल्ली दक्षिण निवासी नरेश पुत्र नरसिम्हा एंव इन्द्र कुमार उर्फ दिलीप पुत्र दामोदर को गिरफ्तार कर लिया है जो लूट एंव चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। इनके पास से पुलिस को गिरफ्तारी के दौरान 1 देशी तंमचा,3 जिंदा कारतूस,एक खोखा कारतूस 315 बोर,1 चेकबुक,आधार कार्ड,1 अंगूठी पीली धातु,दो चाबी,एक काला बैग,1 लाख 12 हजार की नकदी,एक सूजा,2 मोविआयल की छोटी बोतल,घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद हुई।

Check Also

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन : पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी बनाए गए अध्यक्ष

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *