फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) परिवार केे राजी न होने के चलते आज थाने में दो प्यार करने वाले शादी के बंधन में बंधकर एक दूजे के हो गये यह शादी कहीं और नहीं बल्कि थाना जहानगंज में हुई है।
जानकारी के अनुसार शिवम जाटव पुत्र राजेश निवासी ग्राम कुंवरपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज उम्र 21 वर्ष और ललिता जाटव पुत्री लख्मीचंद निवासी मेडा श्यामपुर थाना जहानगंज 20 वर्ष, दोनों के बीच 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन दोनों के परिवार वाले शादी करने के लिए तैयार नहीं थे। शिवम आज ललिता के घर पर आया। परिजनों ने इसकी शिकायत थाना जहानगंज पर की। शिवम,ललिता और दोनों पक्षों के परिजनों को थाने बुलाया गया जहां महिला हेल्प डेस्क पर शिवम ,ललिता और परिवारी जन की मौजूदगी में दोनों पक्षों का मेडिएशन कराया गया। दोनों पक्ष शादी करने के लिए तैयार हो गए। जिसके बाद दोनों पक्षों के परिवारी जन, ग्राम प्रधान और ग्राम वासियों के बीच थाना प्रांगण में स्थिति शिव मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई और परिजनों द्वारा दोनों को हंसी खुशी विदा किया गया।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …