कन्नौज : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के तहत जांचा गया गर्भवतियों का स्वास्थ्य

गर्भावस्था के तीसरे -चौथे महीने में स्वास्थ्य जांच आवश्यक:डा.रिम्मी पाल

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया गया। अभियान में जांच करवाने आई महिलाओं को चिकित्सकों द्वारा पौष्टिक एवं संतुलित आहार लेने, फल व हरी सब्जियों का सेवन करने, हल्का-फुल्का व्यायाम करने, कम से कम आठ घंटे आराम करने, पानी अधिक मात्रा में पीने की सलाह दी। इसके अलावा फल, आयरन व फॉलिक ऐसिड, कैल्शियम, विटामिन की गोलियों का निःशुल्क वितरण किया गया। साथ ही उन्हें समय से गोलियों का सेवन करने की सलाह दी गई।  जांच में जिन महिलाओं में खून सात मिलीग्राम से कम निकला उन्हें आयरन सुक्रोज लगाया गया। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसेरन में अभियान के दौरान चिकित्साधीक्षक डा.जगदीश निर्मल ने बताया कि सुरक्षित मातृत्व और सुरक्षित प्रसव के लिए हर माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जाता है। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्रों पर  प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा प्रसव पूर्व गर्भवती की सभी जांच नि:शुल्क की जाती है। यदि किसी गर्भवती में कोई जोखिम नजर आता है। तो उन महिलाओं को चिन्हित कर उन पर खास नजर रखी जाती है। 

उन्होंने बताया कि अभियान के  दौरान चिकित्सालय में 80 गर्भवती जाँच की गई ।जाँच के दौरान 12 महिलाएं उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था की पाई गयी। जिनमें हीमोग्लोबिन की मात्रा 7 मिलीग्राम से कम थी। जिनको आयरन-शुक्रोज लगाया गया।

 स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.रिम्मी पाल ने कहा कि गर्भवती महिला को गर्भावस्था के तीसरे – चौथे महीने में चिकित्सक से जांच अवश्य करानी चाहिए,ताकि कोई जोखिम हो तो उसके समाधान का प्रयास किया जा सकें।

ब्लॉक हसेरन के ग्राम हुसैनपुर की रहने वाली 28 वर्षीय शहनाज ने बताया कि यह मेरा दूसरा बच्चा है।जांच करने पर पता चला कि मेरा हीमोग्लोबिन 6.6प्रतिशत है। मुझे  इंजेक्शन भी दिया गया साथ ही पौष्टिक आहार, संस्थागत प्रसव के फायदे और इस दौरान क्या सावधानियां बरतनी है।इस तरह की कई जानकारियां दी गई।

  इस दौरान डा.नीलू रॉबर्ट,स्टाफ नर्स सुधा, विनीता अर्श काउंसलर सत्यप्रकाश, वीसीपीएम विवेक पटेल आदि मौजूद रहे।

Check Also

’करो या मरो’ की राह पर यूपी के बिजलीकर्मी, निजीकरण का टेंडर होते ही अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यरो) पूर्वांचल और दक्षिणांचल को प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत संचालित करने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *