जॉइंट मजिस्ट्रेट और डिप्टी कलेक्टर ने संयुक्त रूप से नव मतदाताओं को किया सम्बोधित
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता पंजीकरण केंद्र का शुभारंभ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय अनौगी में पवन कुमार मीणा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कन्नौज द्वारा किया गया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर गरिमा सिंह भी उपस्थित रहीं l सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार कटियार द्वारा मतदाता पंजीकरण के संबंध में फार्म 6,7,8 के बारे में विस्तृत रूप से उपस्थित छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया l डिप्टी कलेक्टर गरिमा सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थिति छात्राओं से फॉर्म -6 भर कर अपना पंजीकरण कराने का अनुरोध किया गया तथा जनपद के जेंडर रेश्यो के संबंध में विस्तार से छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया। ज्वाइंट ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीणा द्वारा मतदाता पंजीकरण अभियान का शुभारंभ करते हुए बच्चों से अपना तथा अपने परिवार का वोट मतदाता सूची में शामिल करने हेतु अनुरोध किया गया तथा शपथ दिलाई गई कि कोई भी मतदाता बनने से न छूटे l
इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय अनौगी,जिला विद्यालय निरीक्षक ,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।