फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) थाना मऊदरवाजा एंव एसओजी टीम की सयुंक्त कार्यवाही के चलते पुलिस मुठभेड़ में बीती देर रात 25 हजार का ईनामी गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में अभियुक्त घायल हो गया जिसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया जहां एसपी मीणा भी देखने पहंुच गये।
जानकारी के अनुसार थाना मऊदरवाजा एंव एसओजी टीम की सयुंक्त कार्यवाही के चलते बीती देर रात 12ः30 मिनट पर कायमगंज रोड पर वाहन की चेकिंग चल रही थी। उस दौरान जनपद मैनपुरी भोगांव निवासी शिवा गिहार उर्फ कचरा उधर से बाइक से गुजरा। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि जैसे ही पुलिस ने बाइक सबार कचरा को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस नें भी जबाबी फायरिंग की। जिससे पुलिस की गोली गैंगेस्टर कचरा के लेफ्ट पैर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिवा गिहार उर्फ कचरा जनपद फर्रुखाबाद पुलिस का गैंगेस्टर का वांछित अपराधी है। उसके ऊपर 25 हजार का ईनाम भी है। कचरा के ऊपर लूट, डकैती,सहित चोरी आदि के 30 मुकदमें हैं। पुलिस को उसके पास से गिरफ्तारी के दौरान 1 देशी तंमचा,1 जिंदा कारतूस,1 खोखा कारतूस 315 बोर व मोटर साइकिल बरामद हुई।
