फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) नगर पंचायत खिमसेपुर में बनाये गये पोलिंग बूथों को गांव से कई किलोमीटर दूर बनाए जाने से जनअसुविधा होने के चलते सपाईयों ने पोलिंग बूथों को बदलने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा। जहां पूर्व जिला महासचिव समीर यादव एंव आलोक यादव मुख्य रुप से मौजूद रहे।
सपाईयों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मांग की है कि नगर पंचायत खिमसेपुर में नये पोलिंग बूथ बनाये गये, जिसमें जनता को पोलिंग बूथों पर पहुंचने के लिए काफी असुविधा हो रही है। तबलदार नगला, नगला घुरुआ व नगला मन्धती आदि गांव के बूथ षड़यन्त्र के तहत बदले गये है इसलिए उक्त पोलिंग बूथों की जांच करवाकर जो लोकसभा चुनाव से पहले बूथ थे, उसी आधार पर बूथ बनाये जंाए।
