कन्नौज : खाद की कालाबाजारी और राज्य सरकार की नाकामी के विरुद्ध कांग्रेसियों ने दिया धरना

राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रदेश में चल रही खाद/ उर्वरक की  कालाबाजारी और प्रदेश में भाजपा सरकार की नाकामियों के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व स्वयं जिलाध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने किया जबकि धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में संचालन का कार्य जिला प्रवक्ता अरविंद दुबे ने किया  l

जिला अधिकारी कन्नौज को ज्ञापन देते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने बताया कि प्रदेश सरकार की नाकामी की वजह से वर्तमान में प्रदेश का किसान काफी परेशान है। मौजूदा समय में रवी की फसल चल रही है लेकिन किसानों को समय से डीएपी खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है। किसान दिनभर लाइन में लगा रहता है फिर भी उसे समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो पाती है। जिस कारण किसानों की फसल चौपट होती जा रही है जबकि धड़ल्ले से बिचौलियों द्वारा कालाबाजारी की जा रही है जिस कारण किसान आत्महत्या करने के लिए विवश हो रहा है। अतः हम सब कांग्रेसी नेता कालाबाजारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जब तक सरकार द्वारा किसानों को खाद समय पर उपलब्ध नहीं करवाई जाती है और कालाबाजारी पर अंकुश नहीं लगाया जाता तब तक किसानों के हित के लिए कांग्रेस ऐसे ही आवाज उठाती रहेगी और जरूरत पड़ने पर हम कांग्रेसी सड़कों से लेकर विधानसभा तक का घेराव करने पर मजबूर होंगे l

धरना प्रदर्शन में शामिल पूर्व जिला अध्यक्ष अजय पांडे, प्रदेश सचिव पूर्व जिला अध्यक्ष विजय मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश दुबे, जिला प्रवक्ता अरविंद दुबे, वरिष्ठ नेता जिला कोषाध्यक्ष डॉक्टर जहीर खान, पूर्व मनरेगा चेयरमैन गंगा नरेश तिवारी, किसान जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव ,महिला जिला अध्यक्ष रीना वर्मा, अनुसूचित जनजाति के पूर्व चेयरमैन रामभरोसे कमल, किसान जिला उपाध्यक्ष मनोज दुबे, चेयरमैन प्रत्याशी कन्नौज राजेश दिवाकर, जिला महासचिव पुष्पेंद्र पांडे, पूर्व शहर अध्यक्ष एहसान उल हक, समधन के पूर्व चेयरमैन नकीम खान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कलीम खान,  जिला सचिव फरहान खान, अशोक कनौजिया, आकाश कटियार, पूर्व शहर अध्यक्ष एहसान उल हक कन्नौज ब्लॉक अध्यक्ष फैसल खान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला प्रवक्ता शमीम खान, चांद मियां, सुखनंदन लाल, दुलारे लाल, राकेश श्रीवास्तव, संचित पाठक, अयूब उर्फ धनी, जितेंद्र कुमार आर्य, जिला सचिव वशी जान ओवैसी, गगन दिवाकर, रमेश सविता, सत्य न्यूकाश शर्मा , अखलाक,  आमीन,आदि सैकड़ों की तादाद में कांग्रेसी नेता मौके पर मौजूद रहे l

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *