इटावा।(आवाज न्यूज ब्यूरो) शनिवार रात लगभग 11 इटावा जंक्शन के रेलवे पूछताछ केंद्र पर लगे माइक से डिंपल यादव जिंदाबाद के नारों की आवाज आने लगी। इससे स्टेशन परिसर पर मौजूद यात्री भौचक्के रह गए। पूछताछ केंद्र के माइक से डिंपल यादव को वोट देने की अपील भी की गई।
इसके बाद स्टेशन पर मौजूद कुछ यात्रियों ने पूछताछ खिड़की पर पहुंचकर इसकी शिकायत करते हुए नाराजगी जताई। मामला संज्ञान में आने के बाद रेलवे अधिकारी जांच में जुट गए हैं। वहीं जीआरपी भी अपने स्तर से पड़ताल कर रही है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किसने इस तरह की हरकत की है।
वहीं, कुछ लोगों ने बताया है कि रेलवे यूनियन के कुछ पदाधिकारी प्रयागराज सम्मेलन में जा रहे है। रात में पूछताछ केंद्र खाली था। वहां पहुंचकर उन्होंने रिकॉर्डेड मैसेज चला दिया। इसमें 15 से 20 बार डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे लगाए गए। वहीं, रेलवे अधिकारी कोई प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं।
वहीं, मामले का संज्ञान लेते हुए भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि सपाई बौखलाए हुए हैं। यह घटना उनकी हार का प्रदर्शित करती है। इस मामले में तथ्य जुटाए जा रहे हैं। इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग में भी की जाएगी।
बता दें कि भारत के पूर्व रक्षामंत्री एंव सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर पांच दिसंबर को उपचुनाव होना है। सपा ने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …