फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर कोतवाली के निकट चोरों ने एक मोबाइल की दुकान को निशाना बना लिया है।
आपको बतादें कि जिले में लगातार चोरियां बढ़ रही है विगत दिनों पूर्व जमापुर मोड़ पर करीबन तीन दुकानों को एक साथ निशाना बनाया था। जिसके बाद आज चोरों की हिम्मत को दात देनी पड़ेगी। चोरो ने शहर कोतवाली के निकट प्रिंस मोबाइल शॉप की दुकान पर धावा बोला। जिसमें चोरो ने बीती रात पीछे से 10 इंच की मोटी दीवार में नकब लगा दिया। चोर दुकान में रखे लाखों रुपए कीमती मोबाइल चोरी कर ले गये। बुधवार सुबह नौ बजे जब दुकान के मालिक मोहल्ला अम्बेडकर नगर गड़ा निवासी संतोष कुमार शाक्य ने दुकान खोली तब उन्हें चोरी की जानकारी हुई। संतोष शाक्य ने मीडिया को बताया कि दुकान से लगभग तीन लाख के मोबाइल चोरी हो गए हैं। दुकान के पीछे लगे छोटे नकब को देखकर लगता है कि चोरों ने नकब लगाकर किसी बच्चे को दुकान के अंदर घुसा कर चोरी करवायी है। क्योंकि जितने स्थान मे नकब लगाया गया उससे कोई बड़ा आदमी अंदर घुस नहीं सकता।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …