बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर,कन्नौज में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.डॉ शक्ति सिंह सचान के संरक्षण एवं डॉ.सोनू पुरी (साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद् प्रभारी)के नेतृत्व में साप्ताहिक परिषदीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य के कर-कमलों द्वारा विद्या की अधिष्ठात्री देवी, ज्ञानदायिनी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया एवं समस्त छात्राओं को आशीर्वचन स्वरूप शुभकामनाएं प्रदान की गई तथा कार्यक्रम की शुरुआत की औपचारिक घोषणा की गई। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषदीय प्रतियोगिताओं के अंतर्गत शिक्षाशास्त्र विभाग द्वारा ‘महिला सशक्तिकरण एवं शिक्षा’ विषय पर सामूहिक और एकल रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता का संयोजन सुनील कुमार(प्र.शिक्षाशास्त्र) द्वारा किया गया, जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। निर्णायक मण्डल में रीतू सिंह, प्र.अंग्रेज़ी एवं श्रीमती अम्बरीन फातिमा, प्र.गृह विज्ञान द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार रंगोली प्रतियोगिता में सौम्या कुशवाहा बी.ए. द्वितीय वर्ष ने प्रथम, भारती, रागिनी एवं मानसी बी.ए. द्वितीय वर्ष ने सामूहिक रुप से द्वितीय एवं शालू बी.ए. तृतीय वर्ष ने एकल रुप से द्वितीय, मुस्कान, रोली, उजाला, संध्या, कोमल एवं अंशिका बी.ए. द्वितीय वर्ष ने सामूहिक रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर श्री शैलेंद्र कुमार सिंह( प्र. हिन्दी) सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।