सीएमओ ने सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता को सारथी वाहन रवाना

चार दिसंबर तक दो चरणों में जनपद में चलेगा पुरुष नसबंदी पखवाड़ा

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के अंतर्गत परिवार नियोजन के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से गुरूवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनींद्र कुमार ने सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l अभियान के दौरान इन वाहनों के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान के प्रति जनमानस को जागरूक किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि चार दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी उद्देश्य से सारथी वाहन समुदाय में जागरूकता के लिए भेजे जा रहे हैं। इन वाहनों के माध्यम से आम जनमानस को परिवार नियोजन के फायदे बताकर उसके प्रति जागरूक किया जाएगा। हर ब्लाक के गांव-गाँव घूम कर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने , सीमित और छोटे परिवार का सन्देश देने और दो बच्चों के जन्म में पांच साल का अन्तर रखने का सन्देश देने के साथ ही वहां के लोगो को जागरूक करने का काम करेगा | इसके साथ ही परिवार नियोजन के अस्थाई और स्थाई साधनों के प्रयोग के लिये प्रेरित किया जायेगा | परिवार नियोजन के विषय में विशेषकर ग्रामीण परिवेश के लोगों को जागरूक करने के लिए सारथी वाहन कारगर साबित होगा | इस वाहन के माध्यम से परिवार नियोजन की आवश्यकता, परिवार नियोजन के साधनों, महिला एवं पुरुष नसबंदी के फायदे तथा इसके लिए लाभार्थी को दी जाने वाली धनराशि के बारे में जानकारी दी जाएगीl

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. दलवीर सिंह ने बताया कि समाज में परिवार नियोजन के विषय में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने एवं लोगों को जागरूक करने के लिए सारथी वाहन द्वारा मिशन परिवार विकास के अंतर्गत चलाये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए ऑडियो क्लिप एवं पम्पलेट का भी सहारा लिया जा रहा है । डॉ सिंह ने कहा कि वाहन के द्वारा जनपद के सभी ब्लाक कायमगंज , कमालगंज, शमसाबाद, राजेपुर, मोहम्दाबाद, नवाबगंज, बढ़पुर ब्लाक के साथ ही नगरीय क्षेत्र में भी प्रचार किया जाएगा |
परिवार नियोजन कार्यक्रम के जनपद सलाहकार विनोद कुमार ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में नवंबर 2022 तक तीन पुरूष नसबंदी, 549 महिला नसबंदी, 6174 त्रैमासिक गर्म निरोधक इंजेक्शन अंतरा, 8642, पीपीआईयूसीडी,4371 आईयूसीडी और 20797 साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया का प्रयोग किया जा चुका है l
इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. यू सी वर्मा, डीपीएम कंचन बाला , टीएसयू से रिजवान अली एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे |

Check Also

किसानों को पूंंजीपतियों और सरकार से अपनी जमीन बचाना है तो आंदोलन करना होगा : राकेश टिकैत

‘‘अमेरिका में 56 परिवार है जिनका पूंजी पर कब्जा है, इसी प्रकार देश में किसानों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *