फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज प्रशासन ने नगर निगम,नगर पालिका एंव नगर पंचायत की आरक्षण सूची जारी कर दी है जिसमें फर्रुखाबाद नगर पालिका पिछड़ा वर्ग के खाते में आई है,कायमगंज नगर पालिका अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के खाते में आई है।
इसके अलावा नगर पंचायत कमालगंज अनुसुचित जाति के खाते में आई है,नगर पंचायत खिमसेपुर अन्य पिछड़ा वर्ग घोषित हुई है, नगर पंचायत कंपिल अन्य पिछड़ा वर्ग घोषित हुई है, नगर पंचायत नबावगंज अन्य पिछड़ा वर्ग घोषित हुई है, नगर पंचायत मोहम्मदाबाद अन्य पिछड़ा वर्ग घोषित हुई है,नगर पंचायत संकिसा बंसतपुर महिला घोषित हुई है,नगर पंचायत शमशाबाद अनारक्षित घोषित हुई है।
