कन्नौज : 34 वर्ष पुराना स्कूल ध्वस्त कर तिर्वा प्रशासन ने 66सौ वर्ग मीटर भूमि कब्जा मुक्त कराई

प्रबंधक पर लगाया तीन लाख तीस हजार का जुर्माना

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले के इंदरगढ़ में सपा नेता और जिला पंचायत सदस्य के स्कूल पर प्रशासन का बुलडोजर चला। भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में स्कूल के भवन को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान तहसीलदार न्यायालय ने सपा नेता पर तीन लाख 30 हजार का जुर्माना भी लगाया। आरोप है कि इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के बहादुरपुर लाख गांव में सपा नेता जिला पंचायत सदस्य दिगंबर सिंह यादव ने ग्राम समाज की 66 सौ वर्गमीटर जमीन पर कब्जा कर अवैध ढंग से चंद्रशेखर आजाद जूनियर हाईस्कूल का निर्माण कार्य कराया था।

तिर्वा तहसीलदार नवनीता राय ने स्कूल प्रबंधक दिगंबर सिंह यादव के खिलाफ बेदखली का आदेश पारित किया था। रविवार को तहसील प्रशासन ने विद्यालय को ध्वस्त करने की तैयारी शुरू कर दी। 10 बजते ही इंदरगढ़, ठठिया और सौरिख थाना पुलिस पहुंच गया। तिर्वा के एसडीएम उमाकांत तिवारी, तहसीलदार नवनीता राय, लेखपाल बृजेश अग्निहोत्री मौके पर पहुंचे। इसके बाद जेसीबी चलाकर प्रशासन ने कथित अवैध स्कूल को ध्वस्त कर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करने की घोषणा की। तहसीलदार न्यायालय ने स्कूल प्रबंधक दिगंबर सिंह यादव पर तीन लाख 30 हजार का जुर्माना भी लगाया।

कहा जाता है कि सपा नेता ने1988 में ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा कर स्कूल का निर्माण कराया था। क्षेत्र में राजनीतिक हनक के चलते स्थानीय लोग विरोध करने की भी हिम्मत नहीं जुटा पाए। इस दौरान अफसरों की भी सपा नेता पर खूब कृपा रही यही कारण रहा कि 34 साल बाद अवैध स्कूल के भवन पर बुलडोजर गरजा।
सपा नेता के अवैध स्कूल के ध्वस्त होते समय सांसद सुब्रत पाठक ने ट्विट किया। इसमें स्कूल ध्वस्त होने की फोटो के साथ उन्होंने कहा कि सपा की सरकार रहते सत्ता की ताकत पर सरकारी और गरीबों की जमीनों पर किए कब्जे पर बाबा का बुलडोजर चल रहा है। कन्नौज की तिर्वा विधान सभा में सपा नेता द्वारा किए कब्जा आज मुक्त करा दिया गया है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *