कन्नौज : तिर्वा में नवनिर्मित पुलिस चौकी का एसपी ने किया उद्घाटन

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह द्वारा अपराध पर प्रभावी अंकुश व जनता को सुरक्षित माहौल के साथ-साथ त्वरित पुलिस सहायता हेतु आज अति महत्वपूर्ण तिर्वा कस्बे में नवनिर्मित पुलिस चौकी का फीता काटकर उद्घाटन किया गया तथा जनता को समर्पित  किया गया। ठठिया चौराहे निर्मित पर इस पुलिस चौकी का निर्माण नगर पंचायत तिर्वा के सौजन्य से हुआ है। इस चौकी के निर्माण से कस्बा तिर्वा में जाम की  समस्या से निजात मिलेगी। अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश रखने में सहायता मिलेगी कानून व्यवस्था को सुदृढ करने में सहायता मिलेगी। पुलिस की उपस्थिति 24 घंटे अति महत्वपूर्ण तिर्वा क्षेत्र पर बनी रहेगी । नवनिर्मित पुलिस चौकी की स्थापना के लिये स्थानीय जनता, प्रशासन व नगर पंचायत को पुलिस अधीक्षक द्वारा धन्यवाद दिया गया। 

पुलिस अधीक्षक द्वारा आम जनता और तिर्वा नगर पंचायत के सहयोग की सराहना की गयी तथा स्थानीय थाना पुलिस से जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिये दोगुना परिश्रम करने की अपेक्षा व्यक्त की गयी। साथ ही निर्देशित किया गया कि जनमित्र पुलिस की छवि जनता के समक्ष रखें जिससे आम जनता को न्याय सुलभ, सहज और त्वरित रूप से मिल सके। इस अवसर पर तिर्वा नगर पंचायत अध्यक्ष मीरा गुप्ता के प्रतिनिधि और पूर्व चेयरमैन विनोद गुप्ता, क्षेत्राधिकारी तिर्वा शिव प्रताप सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तिर्वा उमेश प्रताप सिंह , प्रभारी निरीक्षक महेशवीर सिंह, चौकी प्रभारी शशीकांत कन्नौजिया तथा तिर्वा व क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिक भारी संख्या में मौजूद रहे ।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *