दुर्घटना बहुल क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में जिला सड़क सुरक्षा के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक मे सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि संभावित सड़क दुर्घटना ग्रस्त क्षेत्र 31 स्थानों को चिन्हित किया गया है और पुलिस विभाग 38 स्थानों को चिन्हित किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए है कि उक्त विभागों द्वारा दी गई सूचनाओं को क्रासचेकिंग करते हुए आवश्यकता अनुसार संकेतक चिन्ह,स्पीड ब्रेकर आदि पर यथा शीघ्र कार्यवाही पूर्ण कर ली जाए। कहा कि सड़क बनने से जहां पर स्पीड ब्रेकर खत्म हो गए हैं उन्हें पुनः बनाया जाए, साइन बोर्ड, घनी आबादी क्षेत्र के बोर्ड, दुर्घटना बहुल क्षेत्र के बोर्ड, प्रवर्तक टेप आदि व्यवस्थाये हर हाल में शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण हो जानी चाहिये| उन्होंने कहा कि सड़क के मोड़ के आसपास झाड़ियों की साफ-सफाई दुरुस्त कराई जाए जिससे आने जाने वाले लोग एक दूसरे को दूर से ही देखकर सावधानी बरतें| उन्होंने कहा कि जहां पर चिन्हित बोर्ड लगे हैं उनमें दोबारा पेंट करवाई जाएं, ब्लैक स्पॉट पर विशेष ध्यान दिया जाए| उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटनाओं पर विराम लगता हुआ दिखना चाहिए।
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि यातायात व सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके अपनी तथा दूसरों के जीवन की रक्षा करना सभी का मुख्य दायित्व है। सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का स्वयं भी पालन करें तथा अन्य को भी पालन करना सुनिश्चित कराएं। सड़क सुरक्षा संबंधी अपनी जिम्मेदारी निभाए| उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल चालक हेलमेट प्रयोग अवश्य करें एवं गाड़ियों में सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि बस/स्कूल बस ड्राइवर ट्रेंड होना चाहिए। समय समय पर बस चालको का आई टेस्ट भी लिया जाए| कहां है कि स्कूल बस में क्षमता के अनुसार ही स्कूली बच्चे होने चाहिए। कहां है कि स्कूली वाहनों का समय समय पर फिटनेस होना चाहिए। लापरवाह ड्राइवर स्कूली बस को चलाने हेतु कतई न रखा जाए। जिलाधिकारी ने स्टैंड बाजो को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि वह नागरिक जिन्होंने दुर्घटना के समय घायलों की मदद करने का कार्य किया है। उनको ₹5000 की धनराशि से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। दुर्घटना के समय मदद करने वाले रमेश कुमार, संजीत, आकाश को जल्द ही सम्मानित कर दिया जाएगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी वित्त/ राजस्व सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।