दस्तावेज जप्त, गहन छानबीन के बाद होगी कारवाई
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) टैक्स चोरी की आशंका पर कर जीएसटी की टीमों ने एक साथ शहर के पांच इत्र कारोबारियों के कारखानों और कार्यालयों में छापा मारा। टीमों ने निर्मित इत्र और दस्तावेजों का डाटा जब्त किया। छानबीन के बाद कारोबारियों को नोटिस दिया जाएगा।
सोमवार को राज्य उपायुक्त कर जीएसटी राम नारायन के नेतृत्व में पांच टीमों ने शहर के शेखाना, अहमदी टोला, फर्श रोड और नई बस्ती में पांच इत्र कारोबारियों के यहां छापा मारा। दोपहर करीब तीन बजे से छह बजे तक टीमों ने छानबीन की। इस दौरान आयात, निर्यात, भंडारण का डाटा जब्त कर मौजूद इत्र और कच्चे माल के सैंपल लिए। प्राथमिक जांच में फिलहाल टीमों के हाथ कोई गड़बड़ी नहीं मिली। एक साथ हुई कार्रवाई से अन्य कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
उपायुक्त ने बताया कि आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देश पर कार्रवाई की गई। कई दिनों से छानबीन की जा रही थी। कर चोरी और गैर पंजीकृत चल रही फर्मों की आशंका पर छापा मारा गया था। सभी फर्में पंजीकृत पाई गईं हैं। जांच में अगर गड़बड़ी मिलती है, तो नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी।