पूरे सप्ताह ट्रांस जैसी मस्ती में झूमता रहा कन्नौज

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) किसी ने खूब कहा है कि समृद्ध जीवन के लिए आनन्द बहुत जरुरी है। कुछ इसी प्रकार से जनपदवासियों के लिए कन्नौज महोत्सव 2022 का आयोजन काफी उत्साह और उमंग भरा रहा। बात की जाए कन्नौज महोत्सव के आयोजन की तो जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल के अथक प्रयासों से दिनाँक 27 नवंबर से 4  दिसंबर तक सकुशल सम्पन्न हुआ। कन्नौज के निवासी कहते है कि पूर्व में वर्ष  2004 में कन्नौज महोत्सव आयोजित हुआ था। इसके बाद जनपदवासियों द्वारा प्रयास किये गए, किन्तु अपरिहार्य कारणों से सम्पन्न नहीं हो पाया। लगभग 17 वर्षो के बाद पुनः कन्नौज महोत्सव का आयोजन बोर्डिंग ग्राउंड में सकुशल सम्पन्न हुआ। इस प्रशंसनीय कार्य हेतु  जनपदवासी जिलाधिकारी की सराहना भी कर रहे है। कन्नौज महोत्सव 2022 के आयोजन की सफलता की बात करें तो जिला प्रशासन ने जमकर मेहनत की, वही इस आयोजन को सफल बनाने में मीडिया की अहम भूमिका रही। 

                    *कन्नौज महोत्सव:-2022*

कन्नौज महोत्सव का शुभारंभ दिनाँक 27 नवंबर को प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )  असीम अरुण एवं सांसद सुब्रत पाठक तथा विधायक अर्चना पांडेय और कैलाश सिंह राजपूत आदि द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। वही समापन 4 दिसंबर को सांसद सुब्रत पाठक द्वारा किया गया। कन्नौज महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक विशाल पंडाल बनाया गया, जिसमें प्रत्येक दिवस रंगा-रंग कार्यक्रम आयोजित हुए।

 27 नवंबर को बॉलीबुड गायक कुलदीप सिंह चौहान, बैण्ड ग्रुप एवं भरत नाट्यम, कत्थक, बिहू, गर्वा, भांगड़ा आदि की प्रस्तुति हुई। 

इसी प्रकार 28 नवम्बर को विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, त्रिस्तरीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी तथा श्रुर्ति शर्मा कत्थक प्रस्तुति एवं विचित्र वीणावादन कृष्ण चन्द्र गुप्ता एवं मुख्य प्रस्तुति हेमन्त बृजवासी बॉलीवुड सिंगर द्वारा की गयी। 

 29 नवम्बर को विद्यार्थियो के सांस्कृतिक कार्यक्रम, त्रिस्तरीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी, स्थानीय कवि सम्मेलन एवं प्रसिद्ध गायक कन्हैया मित्तल द्वारा शानदार प्रस्तुति की गयी।

इसी क्रम में दिनांक 30 नवम्बर को विद्यार्थियो के सांस्कृतिक कार्यक्रम,त्रिस्तरीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी, बॉलीवुड डांस और कन्नौज की बेटी अंतर्राष्ट्रीय  सुप्रसिद्ध लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी द्वारा प्रस्तुति की गयी। 

1 दिसम्बर को विद्यार्थियो के सांस्कृतिक कार्यक्रम, मिशन शक्ति एवं महिला सशक्तीकरण के कार्यक्रम, बॉलीवुड गायक जुबैर हाशमी एवं गायिका वदंना मिश्रा तथा लाफ्टर शो प्रताप फौजदार, सुरेश अलबेला, चेतन चर्चित द्वारा प्रस्तुति की गयी। इसी मंच से अंतर्राष्ट्रीय लॉन बाल खिलाड़ी मनु पाल और स्वच्छता की ब्रांड एंबेसडर काव्या सिंह को सम्मानित कर मंच धन्य हुआ।

 2 दिसम्बर को विद्यार्थियो के सांस्कृतिक कार्यक्रम, गंगा स्वच्छता गोष्टी, लोक गायिका रंजना मिश्रा व अनुमेहा एवं गजल गायक सनवरअली तथा गायिका डा० प्रतिभा मिश्रा एवं अर्पिता दुबे द्वारा प्रस्तुति की गयी। 

3 दिसम्बर 2022 को विद्यार्थियो के सांस्कृतिक कार्यक्रम, पत्रकार सम्मेलन, कत्थक नृत्य नाटिका अर्चना तिवारी एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें डाक्टर हरिओम पंवार, शंभू शिखर और विष्णु सक्सेना के गीतों ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।

4 दिसम्बर को विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम, कन्नौज का इतिहास एवं पर्यटन गोष्ठी तथा लोक नृत्य राधा प्रजापति एवं गीत संध्या, समापन समारोह गीताजंलि शर्मा वृज के नृत्य की प्रस्तुति हुई ।

कन्नौज महोत्सव में 162 स्टॉल लगाए गए। एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत विभिन्न जनपदो के 26 उत्पादो के स्टॉल लगाये गये, जिसमें जनपद कन्नौज के इत्र, अगरबत्ती, धूपबत्ती के कुल 04 स्टॉल सम्मिलित रहे । एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत मुख्य रूप से बरेली के बांस का फर्नीचर काफी आकर्षक बना रहा। लोगो ने बांस के फर्नीचर की खूब खरीददारी की। इसी प्रकार मुजफ्फरनगर का गुड़ एवं भदोही की कालीन ग्राहको को खूब भाया। असम की लकड़ी पर हस्तशिल्प चाबी का गुच्छा, फिरोजाबादी चूड़ियां, बैंगल बॉक्स आदि ग्राहकों को खूब प्रसन्द आये। लद्दाख के गर्म सॉल, सूट, स्वेटर आदि मुख्य आकर्षण रहने के साथ ग्राहकों ने खरीददारी अधिक की। इसी प्रकार कश्मीर के ड्राईफूड की अत्यधिक खरीददारी हुई। मेले में मुख्य रुप से झूला, भूतबंगला एवं विभिन्न स्थानों पर बनाये गये सेल्फी प्वाइंट जिसमें मुख्य आकर्षक आई लव माई कन्नौज रहा । मेले में फूड कॉर्नर दीपक की चॉट और असरफ की कॉफी का लोगों ने खूब स्वाद लिया।  सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों, निर्णयों एवं प्रदेश में किये जा रहे विकास कार्यो के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु लगायी गयी प्रदर्शनी दर्शको को खूब प्रसन्द आई। दर्शको ने जहाँ प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की, वही प्रदर्शनी में खूब सेल्फी ली।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *