कन्नौज : कांग्रेसियो ने दी डॉ अम्बेडकर को श्रद्धांजलि

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) संविधान बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर ग्राम नसरापुर में जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल के नेतृत्व में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर सभा की गई। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने कहा बाबा साहब ने हमें स्वतंत्र भारत में जीने के लिए संविधान दिया जिससे आज भारत सामाजिक समरसता के पथ पर अग्रसर हैं और विपक्षी पार्टियों द्वारा संविधान को ताक में रखकर कुछ देश विरोधी फैसले लिए जा रहे हैं व देश को धर्म व जाति के आधार पर बांटने की कोशिश की जा रही है। हम सब को एकजुट होकर  संविधान की रक्षा के लिए देश को एकजुट करना है देश को सर्वश्रेष्ठ ऊंचाई पर पहुंचाना है परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अजय पांडे ने भी कार्यकर्ताओं को अंबेडकर जी के जीवन से जुड़े बिंदुओं पर प्रकाश डाला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशासन अविनाश चंद्र दुबे ,महिला जिला अध्यक्ष रीना वर्मा, चौधरी वीर सिंह किसान जिलाध्यक्ष, फरान  खान जिला सचिव, डॉक्टर जहीर अहमद, नकीम खान पूर्व चेयरमैन समधन, अखलाक मियां ,अशोक कनौजिया ब्लॉक अध्यक्ष तिर्वा ,एहसान उल हक खान, शिवनारायण शर्मा नगर अध्यक्ष तिर्वा ,इमरान अली यूथ कांग्रेस कन्नौज ,रामभरोसे कमल पूर्व एस सी- एसटी चेयरमैन राजीव कुमार श्रीवास्तव जिला सचिव,मोहम्मद अमीन पूर्व नगर अध्यक्ष समधन विनोद कुमार सेवादल ,रेनू देवी रेनू देवी,रीता देवी ,जमीला बेगम, छोटेलाल ,अमर सिंह ,साकिर सिद्दीकी ,इकबाल खान, सैफ आलम, अल्ला रक्खा, विशाल ठाकुर सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *