डीएम बोले ईवीएम का संचालन सिखाकर भ्रांतियां दूर करेगा यह अभियान
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले में आज का दिन प्रशिक्षु अधिकारियों के नाम रहा। प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी विकल्प श्री और प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका बाजपेयी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर भारत निर्वाचन आयोग के प्रचार रथ को रवाना किया। यह प्रचार यहाँ जिले की तीनों तहसीलों और सुदूर इलाको में भृमण कर आम जनता में न सिर्फ मतदान और मताधिकार के प्रति जागरूकता फैलाएगा वरन ईवीएम और वी वी पेट से का प्रदर्शन कर इस बारे में लोगो की भ्रांतियां भी दूर करेगा। इतना ही नही इस वाहन के पास जाकर कोई भी मतदाता ईवीएम संचालन की विधि भी जान और समझ सकेगा। सूचना विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया यह वाहन अत्याधुनिक संसाधनों से लैस है। जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र और उप जिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र कुमार की उपस्थिति में जनपद की प्रशिक्षु डिप्टी पुलिस अधीक्षक प्रियंका बाजपेयी एवं प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर विकल्प श्री द्वारा आज ई0वी0एम0 तथा वी0वी0 पैट मशीनों का प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम हेतु एल0ई0डी0 वैन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। उन्होने बताया कि जनपद की समस्त तहसीलों में एल0ई0डी वैन के माध्यम से ई0वी0एम0 तथा वी0वी0 पैट मशीनों का प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से स्वीप की गतिविधियों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा, जिससे जनता जागरूक होकर 05 दिसम्बर 2021 तक बढ़ाये गए मतदाता पंजीकरण अभियान में अपना पहचान पत्र बनाने हेतु आगे आकर स्वयं के साथ साथ जनपद का लिंगानुपात बढ़ाने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु अपना सहयोग दे सकें। उन्होंने बताया कि एल0ई0डी0 वैन के साथ लगाए गए कार्मिक क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार के साथ ही ई0वी0एम0 तथा वी0वी0 पैट मशीनों का प्रशिक्षण एवं जागरूगता कार्यक्रम संचालित करेंगे एवं यह भी सुनिश्चित करेंगे कि एल0ई0डी0 वैन बिना कार्मिक के न रहे। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस प्रशिक्षण का यह प्रयोजन है कि सभी ई0वी0एम0 तथा वी0वी0 पैट मशीनों का प्रशिक्षण पा कर आगामी निर्वाचन हेतु आयी मशीनों की प्रक्रिया को समझ कर सुगमता से आगामी निर्वाचन में अपनी महती भूमिका का निर्वाहन करें। इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी शीलेन्द्र कुमार शर्मा और प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कटियार, वरिष्ठ लेखा लिपिक संजीव बिसारिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।