अभिनव विद्यालय के स्वीप कार्यक्रम में बोले एडीएम
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) ” मतदान आपका हक है और जिम्मेदारी भी” यह बात अपर जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) गजेंद्र कुमार ने अभिनव विद्यालय गंगधरापुर में आयोजित एक स्वीप कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले छात्र छात्रा अपने वोटर कार्ड बनवायें। सभी का वोट महत्वपूर्ण है। स्वयं के साथ साथ आस पास रहने वाले अन्य व्यक्ति जिनकी 18 वर्ष की आयु पूर्ण हो गयी है अथवा होने वाली है का भी वोटर कार्ड बनाकर देश के हित में अपना बहुमूल्य योगदान दें। वोटर हेल्प लाइन एप को सभी अपने मोबाइल पर डाउनलोड करें। आज स्वीप प्रोग्राम के अन्तर्गत राजकीय अभिनव इंटर कॉलेज, गंगधरापुर कन्नौज मे प्रधानाचार्य द्वारा छात्र /छात्राओं एवं अभिभावकों को मतदाता पंजीकरण बढ़ाने एवं ज्यादा से ज्यादा लोगो को वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करवाने हेतु जागरूक किया गया l इसी क्रम में आज सुशीला देवी गर्ल्स इण्टर कॉलेज कन्नौज में भी “मजबूत लोकतंत्र -सबकी भागीदारी” की तर्ज पर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता,गीत प्रतियोगिता,पेंटिग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही विद्यालय की छात्राओं के साथ अध्यापिकाओं ने विद्यालय के पास के गांव तक रैली निकाल कर गांव के लोगो को मतदान के लिए जागरूक भी किया गया। उन्होंने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की अधिमान्य आयु पूर्ण करने वाले सभी नागरिकों का मतदाता पंजीकरण हेतु फॉर्म 06 भराकर मतदाता प्रतिशत को बढ़ाने में अपनी भूमिका को देश हित में निभाएं। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सोशल मीडिया के माध्यम से चलाए जाने वाले विभिन्न प्लेटफार्म जैसे यूट्यूब ,इंस्टाग्राम , फेसबुक, टि्वटर को फॉलो एवं लाइक करने के लिए कहां गया जिससे पूरे जनपद में वृहद रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। उन्होंने मौके पर उपस्थित सभी से अपने-अपने विद्यालयों में तथा आस पड़ोस में मतदाता जागरूकता रैली व जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन कराए जाने के लिए अपील भी की। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 1 जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 01 नवम्बर 2021 को किया जा चुका है एवं इस दौरान नए मतदाताओं को मतदाता सूची में अंकित किये जाने हेतु सभी को जागरूक किया जाना अतिआवश्यक है । उन्होंने कहा कि घर घर तक जनजागरूकता हेतु मतदाता पंजीकरण की मुहीम चलाये जाने हेतु आप सभी की अहम भूमिका है।इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक एवं प्राचार्य उपस्थित रहे।