कहा सुरक्षित चलिए, सुरक्षित घर पहुंचिए
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी द्वारा सुरक्षित यातायात एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई गयी।
आज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने देशव्यापी सड़क सुरक्षा अभियान के क्रम में केo के0 इण्टर कालेज बोर्डिंग ग्राउंड कन्नौज में सुरक्षित यातायात के दृष्टिगत जन जागरूकता अभियान का शुभारम्भ करते हुए विभिन्न कॉलेजों के छात्र/छात्राओ,अधिकारियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को सुरक्षित यातायात का संकल्प एवं यातायात नियमों का पालन करने सम्बंधी शपथ दिलाई।
जिलाधिकारी ने शपथ पत्र को पढते हुए कहा कि – ‘‘मैं शपथ लेता हूँ कि सड़क पर वाहन चलाने के पहले सभी सुरक्षा सम्बन्धी बातों का ध्यान रखूँगा, यातायात नियमों का हमेशा खुद और अपने परिजनों से पालन कराऊँगा, दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनूँगा, कार चलाते समय हमेशा सीटबेल्ट पहनूँगा, कभी भी शराब पीकर वाहन नहीं चलाऊँगा, वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करूँगा, मैं हमेशा एम्बुलेन्स और फायर बिग्रेड की गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता दूँगा, सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहूँगा।’’
जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सुरक्षित यातायात का संकल्प दिलाते हुए समस्त जनपदवासियों से अपील किया है कि यातायात नियमों के पालन की न केवल शपथ लें बल्कि उसका पालन भी हर हाल में सुनिश्चित करें।
इसी क्रम में जनपद के समस्त सरकारी स्कूलों आदि में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सुरक्षित यातायात एवं यातायात के नियमों का पालन करने सम्बंधित शपथ ली गयी।
इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, प्रशासन सुश्री इज्या तिवारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राम बाबू, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र बाबू सहित शिक्षक, छात्र/छात्राए आदि उपस्थित रहे।