टीकाकरण ही बच्चों को जानलेवा बीमारियों से रखता सुरक्षित : डीआईओ

फर्रुखाबाद l (आवाज न्यूज ब्यूरो) भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ई-विन कार्यक्रम (इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क) के तहत जिले के कोल्ड चेन  हैंडलर्स को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में शुक्रवार को प्रशिक्षण दिया गया l 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने कहा कि वैक्सीन की बर्बादी किसी भी स्तर से न की जाए इसके लिए हम सभी को अपने स्तर से प्रयास करना होगा l यह टीकाकरण ही है जो बच्चों और गर्भवती महिलाओं को जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रखता है l

यूएनडीपी के मण्डल परियोजना अधिकारी धनंजय श्रीवास्तव ने कहा प्रशिक्षण के बाद जहां वैक्सीन की बर्बादी में कमी आएगी, वहीं प्रबंधन की गड़बड़ी से किसी ब्लॉक में टीकाकरण कार्यक्रम प्रभावित नहीं होने पाएगा। 

धनंजय ने बताया कि ईविन के उपयोग से जिले में किसी वैक्सीन की कोई कमी नहीं होती है जिससे टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से चलता रहता है। वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (ईविन) से डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय  सहित सीएचसी के कोल्ड चेन प्वाइंट को जोड़ा गया है। इस सिस्टम में एप के माध्यम से वैक्सीन के तापमान एवं गुणवत्ता आदि पर नजर रखी जा रही है। 

यूएनडीपी के वीसीसीएम  मानव शर्मा ने कोल्ड चेन हैंडलर्स को जानकारी देते हुए कहा कि सभी कोल्ड चेन उपकरण आईएलआर, डीप फ्रीजर, कोल्ड बॉक्स, वैक्सीन कैरियर, आईस पैक, थर्मामीटर, आदि का उपयोग कैसे करना है। 

उन्होंने बताया जिले में सभी सीचसी, पीएचसी व जिला मुख्यालय पर कुल 10 कोल्ड चेन पॉइंट हैं । वैक्सीन के रखरखाव व सही तापमान की निगरानी के लिए आईएलआर में टेंपरेचर लॉगर लगा है, जिनके जरिए ऑनलाइन तापमान की निगरानी की जाती है। ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से वैक्सीन के तापमान, स्टॉक, वेस्टेज आदि पर हर समय ऑनलाइन निगरानी की जा रही। इससे कोल्ड चेन मैनेजमेंट सहित अन्य जानकारियां भी आसानी से मिल रही हैं।

मानव ने वैक्सीन से संबंधित रिपोर्टिंग आदि के बारे में बारीकी से बताया। साथ ही कहा कि सिस्टम में रहकर काम करने से टीकाकरण कार्यक्रम को संचालित करने में सुविधा होगी। वर्तमान समय  में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को देखते हुए वैक्सीन बर्बादी कम किया जाना जरूरी है। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह, सीएमएस डॉ कैलाश दुल्हानी,चाई से शबाब हुसैन रिज़वी, यूनिसेफ से डीएमसी अनुराग दीक्षित सहित सभी ब्लॉक के कोल्ड चेन हैंडलर्स मौजूद रहे l

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *