कन्नौज : ट्रक में घुसी कार, हादसे में एक कर्मचारी की मृत्यु, 4 घायल

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) देर रात स्थानीय पाल चौराहे के पास एक दुखद हादसा हो गया। एक तिलक समारोह से लौटते समय कार खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे में कार सवार समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ लिपिक की मौत हो गयी जबकि विकास भवन के चार कर्मचारी घायल हो गए। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। मूलरूप से हरदोई के मल्लावां निवासी लिपिक अभिनंदन सिंह (45) देविन टोला सरायमीरा में परिवार समेत रहते थे।

बुधवार को एडीओ समाज कल्याण श्याम बरन के बेटे निशांत का तिर्वा में तिलक समारोह था। तिलक में शामिल होने के लिए अनिनंदन सिंह, विकास भवन में ही तैनात कर्मचारी जितेंद्र, विपिन, राहुल और विनीत के साथ कार से गए थे। रात करीब नौ बजे सभी कार्यक्रम से लौट रहे थे।

सदर कोतवाली क्षेत्र के पाल चौराहा के पास अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा भिड़ी। हादसे में अभिनंदन सिंह की मौत हो गई। जितेंद्र, विपिन, राहुल और विनीत घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे से पत्नी गीता देवी, बेटी शानवी और बेटे दक्ष का रो-रोकर हाल बेहाल है। 

हादसे के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गई। कर्मचारी क्षतिग्रस्त कार को ही चलाकर किसी तरह खुद ही निजी अस्पताल पहुंचे। यहां अभिनंदन की हालत नाजुक देखकर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
विकास भवन में शोकसभा हुई। सीडीओ आरएन सिंह, पीडी सुशील कुमार सिंह समेत सभी कर्मचारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की। हादसे से विकास भवन में पूरे दिन सन्नाटा छाया रहा।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *