मास्टर ट्रेनर को दिया गया नगरीय निकाय निर्वाचन का प्रशिक्षण
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 के में जिस अधिकारी एवं कर्मचारी को जो कार्यदायित्व दिए जाए वह अपने कार्य कार्यदायित्व का निर्वहन निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ करेगा। यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में मास्टर ट्रेनों के प्रशिक्षण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया दूषित हुयी तो किसी प्रकार का सरंक्षण नही दिया जायेगा, सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के बिरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा कि इलेक्शन सरल और समयबद्ध प्रक्रिया होती है, समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यदायित्वो का पालन करेगें।
श्री शुक्ल ने कहा कि निर्वाचन के समय जिस चीज के विपरीत परिणाम हैं। प्रशिक्षण में उसी चीज को बार बार बताया जाए। चुनाव के समय अगर कोई व्यक्ति मतदान गोपनीयता को भंग करता है तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। जिल निर्वाचन अधिकारी ने चैलेंज / टेंडर वोट के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
कहा कि मतदान के समय दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्ति को सहायक के रूप में लिए जाने का प्राविधान है। इस हेतु घोषणा पत्र भरवाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अमिट स्याही का प्रयोग किस हाथ में किया जाय, मत पेटिका को कैसे खोलना है, कैसे बंद करना है इन सब महत्वपूर्ण बातों पर अवश्य ध्यान देने की आवश्यकता है। बूथ पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था हो यह पहले से देखना पड़ेगा।
प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, कृषि उपनिदेशक सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आदि उपस्थित रहे।