फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यातायात सुरक्षा के निर्गत बिंदुओं के सम्बंध में आज सपा नेता विवेक यादव के कानपुर रोड याकूत गंज स्थित एसबी पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं को जागरुक किया गया।
इस अवसर पर विवेक यादव ने सभी छात्र-छात्राओं को यातायात सुरक्षा के चलते शपथ दिलाई और कहा कि वाहन चलाते समय सुरक्षा का विशेषकर ध्यान दें और सड़क को क्रास करते वक्त अपने दोनो ओर वाहन को देखें, जब सड़क खाली दिखे तब सड़क को क्रास करें जिससे होने वाली बड़ी दुघर्टना से बच सकें।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …