बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कल पुलिस लाईन स्थित सभागार में गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित कार्यशाला का आयोजन किया गया।
विजिलैन्स विभाग के विशेषज्ञ, सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक सुधीर कुमार बीलवान द्वारा गैंगस्टर एक्ट के सम्बन्ध में कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें सभी थाना प्रभारी, क्राईम ब्रांच तथा समस्त क्षेत्राधिकारीगण, अपर पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे। कार्यशाला में गैंगस्टर एक्ट की बारीकियों को विस्तार से सभी विवेचनाधिकारियों को अवगत कराया गया। गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत अपराधियों/माफियाओं द्वारा अर्जित सम्पत्ति की कुर्की की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला गया। अपराधियों के विरूद्ध कठोर एवं गुणवत्तापरक कार्यवाही हेतु प्रशिक्षण दिया गया। अपराधियों द्वारा संगठित अपराध के जरिये आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के तरीकों पर प्रकाश डाला गया एवं अपराधियों की चल व अचल सम्पत्ति की गणना/मूल्यांकन का प्रशिक्षण भी दिया गया। सभी थाना प्रभारियों को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत अपराधियों/माफियाओं की अवैध सम्पत्ति को जब्त कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया।