लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वाराणसी में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित कर स्थानीय नगर निकाय चुनाव का बिगुल फूंक दिया। अपने संबोधन में उन्होंने व्यापारी, उद्यमियों और प्रबुद्धजनों से कहा कि काशी में निवेश की संभावना तलाशें। मुख्यमंत्री ने नए भारत के नए यूपी बनाने के लिए डबल इंजन के साथ ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में सहयोग करने को कहा। स्थानीय नगर निकाय चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने को कहा।
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के साथ ही ट्रिपल इंजन की सरकार की जरूरत है। ताकि केंद्र और प्रदेश की सरकार के विकास कार्यक्रम को स्थानीय स्तर पर भी उसी तरह से लागू किया जा सके। इस दौरान मुख्यमंत्री ने यूपी में हुए विकास कार्यों और काशी में हुए विकास कार्यों की उपलब्धियां बताई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि देश की संसद में काशी का प्रतिनिधित्व दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। यह गर्व की बात है कि इसी काल में भारत ने ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को पछाड़ दिया है। हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं।
आज जी-20 सम्मेलन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत कर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 8 वर्ष में विकास के कारण काशी की स्थिति बदली है। काशी विश्वनाथ धाम का जिक्र कर कहा कि पहले एक वर्ष में एक करोड़ लोग काशी आते थे। आज एक महीने में एक करोड़ लोग आते हैं। आज वाराणसी में फोरलेन की बेहतर कनेक्टिविटी है।
उन्होंने कहा कि काशी स्वास्थ्य के एक केंद्र के रूप में उभर रही है। बीएचयू में सुपर स्पेशिएलिटी का नया केन्द्र देने के साथ ही यहां होमी भाभा कैंसर इंस्टीट्यूट की स्थापना हुई है। वाराणसी में 45,000 से अधिक गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास मिला है। यहां के हर मंदिर और हर पर्यटन केंद्र का नए सिरे से पुनर्विकास किया गया है।
प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज हर व्यापारी सुरक्षित है, बहन-बेटियां सुरक्षित हैं। कोई सुरक्षा में सेंध लगाने का अगर दुस्साहस करेगा तो जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे उसे कैद कर लेंगे, जिससे उसको सबक सिखाने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट से जुड़ी डाक्यूमेंट्री दिखाई गई। मुख्यमंत्री ने विभिन्न लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और आवास की चाबी भी सौंपी।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …