कन्नौज : डीएम ने नगरीय निकाय नामाकन स्थलों का किया निरीक्षण

पोलिंग पार्टियां अब नेहरू डिग्री कालेज से होंगी रवाना

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किसानों एव व्यापारियों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए नगर निकाय निर्वाचन के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी एव मतगणना स्थल में बदलाव किया गया है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 मे नगर पालिका/नगर पंचायत क्रमश: छिबरामऊ, समधन, सिकंदरपुर, सौरिख, तालग्राम गुरसहायगंज के नामांकन स्थल तहसील छिबरामऊ तथा मतगणना एव पोलिंग पार्टी रवानगी/प्रस्थान स्थल नेहरू महाविद्यालय जीटी रोड,छिबरामऊ का औचक निरीक्षण किया। उन्होेंने नामांकन स्थल तहसील छिबरामऊ का निरीक्षण करते हुये कहा कि नामांकन स्थल पर यह सुनिश्चित किया जाये कि वहाॅ पीने का पानी, विद्युत, शौचालय आदि की व्यवस्था है या नहीं। 

जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल एवम पोलिंग पार्टी रवानगी/आगमन स्थल नेहरु महाविद्यालय का निरीक्षण करते हुए उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि चुनाव से संबंधित पोलिंग पार्टियों के रवानगी एवं मतगणना से संबंधित कार्यों की सभी तैयारियां पहले से ही कर ली जाये। उन्होंने कहा कि परिसर में जो क्षेत्र खराब है उसका समतलीकरण किया जाये। विद्युत की व्यवस्था शत-प्रतिशत सुनिश्चित करते हुये उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाये। उन्होनें निर्देश दिये कि सीसी टीवी कैमरा तथा सुरक्षा व्यवस्था व यातायात बाधित न हो इसके लिये विशेष रूप से कार्य योजना तैयार करें।

निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार,उपजिलाधिकारी छिबरामऊ अशोक कुमार , क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे, तहसीलदार अनिल कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *