बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुआई में जिला अस्पताल में फैली अव्यवस्था को लेकर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शक्ति बसु को एक ज्ञापन सौपा इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने बताया कि जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर समाजवादी सरकार में बना था परन्तु बर्तमान सरकार ने इस ट्रामा सेंटर को अभी तक चालू नही करवा सकी है। इस ट्रामा सेंटर के चालू होने सैकड़ो गरीबो का गंभीर इलाज यही हो सकता था परन्तु इस सरकार को गरीबो से कोई लेना देना नही है जिला अस्पताल में जरूरी दवाओं का स्टॉक उपलब्ध नही है मरीजो को बाहर से दवाये लिखी जा रही है सीएमएस साहब को आज अवगत कराने आये है कि इन अव्यवस्थाओ को तुरन्त व्यवस्थित किया जाए नही तो हम समाजवादी लोग गरीबो की लड़ाई लड़ने के लिये सड़को पर उतरने के लिये मजबूर हो जाएंगे। इस मौके संजय दुबे, अमित मिश्रा, सत्येन्द्र यादव, कल्लू शर्मा, पप्पन बाजपेयी, अरुण राठौर, वीर पाल सभासद, अतुल मौर्य, गौतम कुशवाहा, नंद कुमार, मुज्जमिल, रामवीर कठेरिया, सुरजीत यादव आदि लोग मौजूद रहे।