कन्नौज : आरओ, एआरओ को पीपीटी के माध्यम से दिया गया निकाय निर्वाचन का प्रशिक्षण

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जनपद में तीन  नगर पालिका तथा पांच नगर पंचायतों में होने वाले नगर निकाय चुनाव की तैयारियो के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी  गजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में  नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 में समस्त आरओ /एआरओ  का पीपीटी के माध्यम सामान्य प्रशिक्षण  गांधी सभागार में सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय में किसी तरह की कोई दिक्कतें न आए। सभी आरओ एवं एआरओ को निर्वाचन की नामांकन से लेकर मतगणना तक के सभी महत्वपूर्ण दायित्वों को विस्तार से समझाया गया। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य निर्वाचन आयोग के नियमों व शर्तों को भलीभाँति समझ लें।  समस्त आरओ एवं एआरओ अपने-अपने दायित्वों का पूरी तरह निर्वहन करते हुए चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं। ध्यान रखें कि निर्वाचन अवधि में बेहतर ढंग से कार्य करें, त्रुटि न हो। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नामांकन के समय छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दिया जाए। जो अभ्यर्थी नामांकन के समय सभी जरूरी अभिलेख प्रस्तुत नहीं करता है तो उसे नोटिस देकर स्क्रुटनी से पहले आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा जाए। सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत ही कार्य करना है।

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई निर्देश पुस्तिका का अच्छे से अध्ययन कर लें उसमें लिखें दिशा निर्देशों के तहत ही पूरा चुनाव संपन्न कराना है। नामांकन से लेकर मतगणना तक की पूरी प्रक्रिया में आपकी अहम जिम्मेदारी है आपके दिशा निर्देशन में ही पूरा चुनाव संपन्न होगा, इसलिए आप लोग भली-भांति प्रशिक्षण प्राप्त कर लें। प्रतीक आवंटन, अभिकर्ता की नियुक्ति, अभ्यर्थन वापसी स्क्रूटनी आदि में विशेष सावधानी बरती जाये।

प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कटियार सहित समस्त आरओ एवं एआरओ उपस्थित रहे।

Check Also

मार्च 2025 तक ‘टीबी मुक्त’ बनाने के लिए योगी सरकार ने शुरू किया विशेष अभियान

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यरो) उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने अगले वर्ष मार्च तक प्रदेश को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *