लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में उपचुनाव के परिणामों के बाद से समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सरकार पर लगातार हमलावर नजर आ रहे हैं। अखिलेश यादव ने राज्य में जातिगत जनणना की मांग भी रख दी है। इस दौरान उन्होंने जातिगत जनगणना की जरूरत भी बताई।
बिहार में जातिगत जनगणना की मांग बीते लंबे समय से चल रही थी, लेकिन बीते दिनों आरजेडी और जदयू गठबंधन की सरकार ने राज्य में जातिगत जनगणना कराने का फैसला लिया है। जिसके बाद अब अन्य राज्यों ने भी जातिगत जनगणना को लेकर मांग तेज हो रही है। बिहार के बाद अब पड़ोसी राज्य यूपी में भी जातिगत जनगणना की मांग रखी गई है।
यूपी में जातिगत जनगणना की मांग अखिलेश यादव ने रखी है। उन्होंने बुधवार को एक ट्वीट कर लिखा, ‘‘सामाजिक न्याय के लिए जातिवार जनगणना होनी ही चाहिए। ये सिर्फ हमारी ही नहीं सच्चे सामाजिक लोकतंत्र की भी मांग है।’’
Check Also
सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …