जिले में अब तक मिले 31 बच्चों में मिजिल्स रुबैला के लक्षण

नियमित टीकाकरण और मिजिल्स रूबैला को लेकर हुआ मंथन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) नियमित टीकाकरण और मिजिल्स रूबैला को लेकर शहर के एक होटल में स्वास्थ्य विभाग ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर एक कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें नियमित टीकाकरण को किस तरह से अच्छा किया जाए जिससे सभी बच्चों को समयानुसार टीके लग जाएं l
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने बताया कि हमें अपने बच्चे को 12 जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण के महत्व को समझना होगा l आपके घर के आस पास लगने वाले टीकाकरण बूथ पर अपने बच्चों को लगने वाले टीके अवश्य लगवाएं l
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने बताया कि जिले में इस समय 31 बच्चों में मिजिल्स रूबैला, 1 बच्चे में काली खांसी और 1बच्चे में डिफ्थीरिया के लक्षण मिले l
इन सभी बच्चों के माता पिता ने भय या अज्ञानता वश अपने बच्चों को समयानुसार टीके नहीं लगवाए l
मेरी जनसामान्य से अपील है कि अपने बच्चों को टीके जरूर लगवाएं यह आपके बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाते हैं l
डीआईओ ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार सन 2023 में मिजिल्स रूबैला को समाप्त करना है इसलिए जिले में मिशन मोड़ में एक विशेष अभियान 9 जनवरी से 20 जनवरी, 13 फरवरी से 24 फरवरी और 13 मार्च से 24 मार्च तक चलाया जाएगा जिसमेें किसी भी कारणवश टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों के टीके लगाए जाएंगे l
डीआईओ ने बताया कि जिले में शहरी क्षेत्र में 11, राजेपुर में 7, बरौन में 5, शमसाबाद में, कमालगंज में, कायमगंज में 1,मोहम्दाबाद में, और नवाबगंज में केस मिजिल्स रुबैला के लक्षण के मिले साथ ही कमालगंज में 1बच्चे में काली खांसी और कायमगंज में 1 बच्चे में डिफ्थीरिया के लक्षण मिले हैं l

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *