बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) डीएलएड का पेपर देने जा रहीं बोलेरो सवार 5 छात्राएं और चालक बुरी तरह घायल हो गए। आज सुबह घने कोहरे के कारण ट्रक ने बोलेरो में टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। घायल छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आज जिले में अलग-अलग सेंटरों पर डीएलएड की परीक्षाएं होनी थी। इसके लिए आसपास जिलों से भी छात्र-छात्राएं कन्नौज आई। सुबह पेपर देने के लिए बोलेरो पर सवार होकर कन्नौज आ रहीं छात्राएं सड़क हादसे में घायल हो गईं। घने कोहरे के कारण ट्रक और बोलेरो में टक्कर होने से छात्राओं में चीख- पुकार मच गई। हादसा छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर कस्बे में हुआ। सिकंदरपुर पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया और छात्राओं के परिजनो को सूचना दी।
घायल छात्राओ में नंदिनी पुत्री रामजीत सिंह निवासी रमपुरा जिला औरैया, लक्ष्मी पुत्री विजयभान सिंह निवासी चिरौली, जिला औरैया, साधना राजपूत पुत्री महेंद्र प्रताप सिंह निवासी पट्टी- हसेरन, करिश्मा पुत्री श्रीकृष्ण निवासी रामपुर वैजू, छिबरामऊ, खुशबू पुत्री दिनेश कुमार निवासी चिकनपुर थाना सौरिखऔर गौरव पुत्र दिनेश निवासी चिकनपुर थाना सौरिख शामिल है।
इस समय मैनपुरी से कानपुर तक जीटी रोड पर हाइवे चौड़ीकरण का काम चल रहा है। जिस कारण जगह-जगह रोड डायवर्ट कर दिया गया। रात के समय संकेतक के आधार पर अनुमान से वाहन चलाये जा रहे हैं। ऐसे में घने कोहरे में न तो वाहन चालकों को सड़क नजर आ रही और न ही संकेतक। जिस कारण हाइवे पर रात के समय वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में आये दिन गम्भीर सड़क हादसे हो रहे है।