एमएलसी बनवारी लाल दोहरे के गांव डहलेपुर के एक प्राचीन मंदिर की यह मूर्ति दूसरी से छठी शताब्दी के बीच की
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास एक बार फिर तेज हो गए हैं। पर्यटन अधिकारी ने खोजबीन की तो उन्हें एक गांव में भगवान वासुकी की प्राचीन मूर्ति मिली। बताया गया कि पुरानी परंपरा के अनुसार मूर्ति को मिट्टी में दबा कर रखा जाता है और साल में सिर्फ 3 दिनों के लिए बाहर निकाला जाता है।
जिला मुख्यालय से सटे हुए गांव डहलेपुरवा में एक प्राचीन मूर्ति पर्यटन अधिकारी डॉ. चित्रगुप्त श्रीवास्तव की नजर में तब आ गई, जब वह ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काली नदी के किनारे क्षेत्र में पहुंचे। वहां प्राचीन मूर्ति के बारे में पता चला तो मूर्ति को देखने की जिज्ञासा हुई। गांव वालों ने उनको जो मूर्ति दिखाई वह भगवान वासुकी की बताई गई। पर्यटन अधिकारी का कहना है कि अनुमानित तौर पर मूर्ति दूसरी सदी से 6वीं सदी के बीच की प्रतीत हो रही है जोकि आसपास एरिया में कहीं भग्न मन्दिर के अवशेष होने का प्रमाण हैं। उन्होंने बताया कि 4वीं सदी तक उत्तर भारत में नागवंशी शासकों का राज्य रहा और यह अवशेष उसी समय के मालूम पड़ते हैं।
मूर्ति के बारे में पर्यटन अधिकारी डॉ. चित्रगुप्त ने ग्रामीणों से जानकारी जुटाने का प्रयास किया तो उन्होंने बताया कि डहलेपुर गांव में राजा वासुदेव का ऐतिहासिक मन्दिर हुआ करता था। जिसमें मुख्य मूर्ति भगवान वासुकी की है। यह प्राचीन मूर्ति करीब 3 फीट लम्बी है। इस मूर्ति को वर्ष के सिर्फ 3 दिन ही मन्दिर में रखा जाता, बाकी दिनों में इसे जमीन के अंदर दबाकर रखा जाता है हालांकि इस परंपरा को लेकर ग्रामीण ज्यादा कुछ नहीं बता सके।
ग्रामीणों ने बताया कि भगवान वासुकी की मूर्ति को केवल भाद्रपद की पंचमी को बाहर निकाला जाता है। उसके बाद गांव के पास ही काली नदी के तट पर ले जाकर जलाभिषेक कर के 3 दिन तक मंदिर में भक्तों के दर्शन के लिए रखा जाता है। इस दौरान गांव में 3 दिवसीय मेला भी लगता है। गांव की यह परंपरा अलौकिक है।
पर्यटन अधिकारी ने बताया कि डहलेपुर गांव में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मन्दिर का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। इसके लिए एमएलसी बनवारी लाल दोहरे द्वारा प्रस्ताव दिया गया है। प्रस्ताव स्वीकृति के लिए जल्द ही पर्यटन निदेशालय भेजा जाएगा। सौंदर्यीकरण का काम पूरा होते ही गांव में पर्यटन को बढ़ावा मिलने लग जाएगा।