कन्नौज : राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल द्वारा सुझाए गए जीवन रक्षा के उपाय

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शक्ति सिंह सचान  के संरक्षण में एवं राष्ट्रीय सेवा योजना  प्रभारी  रीतू सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के टीम लीडर हरीश थपलियाल एवम पुष्पेंद्र सिंह तंवर द्वारा उनकी टीम के सहयोग से विभिन्न प्रकार से जीवन रक्षा के सुझाव छात्राओं को दिए गए। इन  सुझावों में विशेष रुप से आपदा प्रबंधन, सीपीआर, मॉक ड्रिल ,स्ट्रैचर बनाना, फर्स्ट एड ,खून का बहना कैसे बंद किया जाए, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में खुद को डूबने से कैसे बचाए, ब्लड प्रेशर चेक करना, भूकंप आने की स्थिति में तत्काल किये जाने वाले उपायों में खुले मैदान में चले जाना, किसी वस्तु  के नीचे हो जाना ताकि सिर का बचाव हो सके। एक्सीडेंट होने पर तत्काल ब्लड रोकने के लिए चोटिल जगह को साफ कपड़े से बांध देना और यदि वह जगह ऊपर उठाये जाने की स्थिति में हो तो उसे ऊपर उठाकर रखना। एक आँख में चोट लगने की स्थिति में आँख को कपड़े से ढँक देना ताकि आँखों की पुतलियाँ गतिशील न रहें। गले में कुछ फंस गया हो तो उसे भी निकालने की तरकीब बताई गयी। प्राचार्य ने पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी छात्राओं को अपने जीवन में सुरक्षा नियमों का पालन करते रहने के लिए प्रेरित किया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार से वरिष्ठ प्रवक्ता के रूप में डॉ. सोनूपुरी,

पी पी यादव, प्रवक्ता लाइब्रेरी, श्रीमती  अंबरीन फातिमा, विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान, शैलेंद्र कुमार विभागाध्यक्ष हिंदी, अजीत एवं किरण ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *