कन्नौज : स्वास्थ्य विभाग से निराश आशा बहुओ ने कलेक्ट्रेट में किया जोरदार प्रदर्शन, गाया गाना

धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) स्थानीय सीएमओ कार्यालय परिसर में बीते दो सप्ताह से धरना दे रही आशा बहुओं ने आज दोपहर कलक्ट्रेट का घेराव किया। डीएम के कार्यालय कक्ष के बाहर आशाओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। बाद में उन्होंने अपनी तीन प्रमुख मांगो वाला मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी मुख्यालय गरिमा सिंह को सौंपा। ज्ञापन देने के बाद उन्होंने एलान किया कि मांगे मान लिए जाने का  लिखित आश्वासन मिलने तक धरना जारी रहेगा लेकिन अफसरों द्वारा यह समझाये जाने पर की उनकी मांगें राज्य और केंद्र सरकार से सम्बंधित है इसलिए उनका माँगपत्र शासन को भेजा जा रहा है, वे मां गयी और कलेक्ट्रेट से चली गयी। 

18 हज़ार रुपये मासिक वेतन,  वेतनमान और राज्य कर्मचारी घोषित किए जाने की मांगों को लेकर आशा बहुएं 2 सप्ताह से धरना-प्रदर्शन कर रही हैं। आशा वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले जिले भर की आशा बहुएं कार्य बहिष्कार कर सीएमओ कार्यालय के बाहर धरना दे रही थीं। दो सप्ताह के इस प्रदर्शन के दौरान आशा बहुओं की झड़प सीएमओ डॉ. बिनोद कुमार और डिप्टी सीएमओ डॉ. बृजेश शुक्ला से हो गई । झड़प के दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों को पुलिस फोर्स भी बुलानी पड़ गई।

इससे आशा बहुओ  के तेवर और तीखे हो गए। दो सप्ताह के प्रदर्शन के बाद भी जब कोई समाधान नहीं निकला तो सोमवार को आशा बहुओं का हुजूम कलक्ट्रेट के लिए निकल पड़ा। आशा बहुओं की इस भीड़ को एसडीएम सदर पवन मीना ने मकरन्दनगर तिराहे पर रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह लोग कलक्ट्रेट जाने की जिद पर अड़ी रहीं। अफसरों को चकमा देकर आशा बहुओं का हुजूम कलक्ट्रेट पहुंच गया। डीएम कार्यालय के बाहर धरना देते हुए आशा बहुओं ने जमकर नारेबाजी की और मांगों को लेकर लिखित आश्वासन न मिलने तक धरने पर बैठे रहने की चेतावनी दी।

 आशा वेलफेयर एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष रानी देवी और उनके संगठन की सदस्यों ने मिल कर धरना स्थल पर गाना गाया। इसमें उन्होंने आओ डीएम तुम्हें आशा बुलावें गाने की पंक्तियां गुनगुनाई । आशा बहुओं के गाने को वहां मौजूद लोगों ने बड़ी रुचि के साथ सुना। आशा संघ की जिलाध्यक्ष का कहना है कि उन्होंने अफसरों तक अपनी बात पहुंचाने का हर जतन करके देख लिया, जब उनकी बात नहीं सुनी गई तो उन लोगों ने गाना की पंक्तियों का सहारा लिया। मंडलायुक्त डॉ राजशेखर के प्रस्तावित भ्रमण की तैयारियों में व्यस्त जिला प्रशासन के आला अफसरों ने पहले डिप्टी कलेक्टर अविनाश कुमार गौतम को उनका ज्ञापन लेने भेजा किन्तु आशा बहुये डीएम को बाहर बुलाने की जिद पर अड़ गए तो श्री गौतम वहां से चले गए। काफी देर प्रतीक्षा के बाद जब ये ज्ञापन देने को राजी हुई तो उप जिलाधिकारी मुख्यालय गरिमा सिंह उनके पास पहुंची और उनका ज्ञापन लिया। पूछे जाने पर गरिमा ने कहा कि ज्ञापन तुरंत शासन को भेजा जा रहा है किंतु स्वास्थ्य विभाग के कुछ अफसरों द्वारा कथित अभद्रता के मामले की स्थानीय स्तर पर जांच कराई जाएगी और जांच का परिणाम आने पर ही कुछ कहा जा सकेगा।

इसी बीच युवा सपा नेता डॉ. शशिमा सिंह भी धरना दे रही स्वास्थ्य कर्मियों के बीच पहुंची और उन्होंने आशा बहुओ की लड़ाई में समाजवादी पार्टी के साथ होने का ऐलान किया। उन्होंने घोषणा की कि सड़क से संसद तक सपा यह लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेगी।

Check Also

यूपी के बरेली में 9 साल से सरकारी नौकरी कर रही पाकिस्तानी महिला फरार : पुलिस की तलाश जारी

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। पाकिस्तान से संबंधित एक महिला शुमायला खान, जो बरेली में पिछले 9 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *