बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) तीन सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का सीएमओ कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है। आशाओं के धरना-प्रदर्शन से टीकाकरण अभियान से लेकर सभी स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह चरमरा गई है।
राज्य कर्मचारी का दर्जा और प्रतिमाह 18 हजार मानदेय की मांग को लेकर आशा वेलफेयर एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष रानी देवी के नेतृत्व में आशा कार्यकर्ताओं का सीएमओ कार्यालय में धरना-प्रदर्शन चल रहा है। बुधवार को भी आशा कार्यकर्ता धरने पर डटी रहीं। जिलाध्यक्ष रानी देवी ने बताया कि 21 दिनों से जारी धरना-प्रदर्शन के बाद भी अधिकारी उनकी सुध नहीं ले रहे हैं। इससे उनमे आक्रोश है। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी होने तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। आशा के धरना प्रदर्शन से शिशु और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण से लेकर जननी सुरक्षा योजना तक सभी स्वास्थ्य योजनाएं प्रभावित हो रही है।