कन्नौज : रैन बसेरों में तख्त, गर्म गद्दे एवं कम्बल उपलब्ध करायेंरू अरुण

कन्नौज महोत्सव की बेवसाइट भी बनाई जाए। 

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में सर्दी से बचाव के उपायों तथा कन्नौज महोत्सव कार्योत्तर की बैठक अधिकारियों के साथ की। उन्होंने कहा कि रैन बसेरा में यात्रियों, गरीबों एवं असहाय लोगों को कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए गद्दों एवं रजाई की व्यवस्था की जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि लोगों को ठंड से बचाने के लिए गर्म गद्दे एवं कम्बल उपलब्ध करायें। समाज कल्याण राज्यमंत्री ने कहा कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, मंडी समिति, गौशाला आदि ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही गौशाला में गोवंश के लिए अलाव झूल की भी व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने कहा कि सर्दी के कारण किसी की मृत्यु नही होनी चाहिए। यात्रियों को ठंड से बचाव की पर्याप्त व्यवस्थायं की जायें और चिहिंत स्थानों पर प्राथमिकता पर प्रत्येक दिन अलाव जलवायें।

रैन बसेरों का निरीक्षण किया जाए। अगर कोई किसी भी प्रकार की कमी है तो ठीक किया जाय। यदि बहुत बड़ी कमी पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

मंत्री  ने कन्नौज महोत्सव कार्योत्तर के संबंध आयोजित बैठक के दौरान कहा है कि कन्नौज महोत्सव-2022 का आयोजन पूरी गरिमा और भव्यता के साथ किया गया है। इसी प्रकार  आगामी महोत्सव भी आयोजित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कन्नौज महोत्सव को लेकर जनपदवासियों के अंदर जो उत्साह देखने को मिला है उसे हर हाल में बनाए रखा जाएगा और भव्यता के साथ नए कलेवर में महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। 

मंत्री ने कहा कि आगामी कन्नौज महोत्सव में एक दंगल कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमे  पहलवानों को आमंत्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी महोत्सव में दुकानों के लिये पहले से स्थल को चिन्हित किया जाये, जिससे दुकानदारों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने निर्देश दिये कि मंच का निर्धारत सुनिश्चित किया जाये तथा आने वाले दर्शकों को बैठने के लिये समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। कहा कि आगामी महोत्सव में वी0आई0पी0 कल्चर को समाप्त किया जाएगा। महोत्सव के दौरान पेयजल, साफ-सफाई, सुलभ शौचालय आदि की व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होगी।  उन्होनें कहा कि जनपद में हुए कन्नौज महोत्सव में कन्नौज के स्थानीय कलाकारों की छुपी हुई प्रतिभाओं को  निखरने का सुनहरा अवसर मिला है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (विo/राo) गजेंद्र कुमार, डिप्टी कलेक्टर राकेश कुमार त्यागी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री गरिमा सिंह, पर्यटन अधिकारी डाo  चित्रगुप्त सहित अन्य संबंधित अधिकारी  एव जनपदवासी उपस्थित थे।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *