फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) बढ़ती सर्दी के बीच जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने शहर के अलाव स्थल एंव रैनबसेरों का औचक निरीक्षण किया। जहां डीएम को निरीक्षण के दौरान सभी अलाव स्थलों पर अलाव जलता हुआ देखने को मिला। जिसकेे उपरांत जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन स्थित रैनबसेरों के पास पहुंचे। जहां उन्होने रैनबसेरों से बात कर उनकी समस्याओं को जाना। जिसके उपरांत डीएम ने सभी को शीत लहर से बचाव हेतु गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को कम्बल वितरित किए। जिससे गरीब एंव जरुरतमंदों के कंबल पाकर चेहरे खिल उठे।
