अखिलेश यादव के हेलिकॉप्टर को उतारने की झांसी प्रशासन ने नहीं दी अनुमति

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  यूपी के झांसी प्रशासन ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के हेलिकॉप्टर को उतरने के लिए परमिशन नहीं दी है। सपा ने पुलिस लाइन में हेलिकॉप्टर के लिए अनुमति मांगी थी, लेकिन झांसी प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। इस संबंध में झांसी के एसएसपी ने मीडिया में जानकारी दी है।
सपा प्रमुख के हेलिकॉप्टर को उतरने के लिए झांसी प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है। इस संबंध में झांसी एसएसपी ने बताया, ‘‘कल ही हमारे पास पत्र आया और अचानक ही वह हमसे पूछ रहे हैं। इसके लिए पहले से उनको अनुमति लेनी थी। पुलिस लाइन में काम चल रहा है इसलिए अनुमति नहीं दी जा रही है। वे सपा के पूर्व विधायक से जेल में मिलने के लिए आ रहे थे।’’
दरअसल, सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव जेल में बंद हैं। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव पार्टी के पूर्व विधायक से जेल में मिलने के लिए आ रहे थे। इसके लिए उन्होंने पुलिस लाइन से परमिशन मांगी थी, लेकिन प्रशासन ने हेलिकॉप्टर उतारने की अनुमति दी। बीते दिनों उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी। तब उनकी अपराध से अर्जित सम्पत्ति को कुर्क किया गया था। तब कुर्क की कार्रवाई करगुवांजी और भगवंतपुरा में जमीन पर हुई थी। इस वक्त वो कुख्यात अपराधी लेखराज यादव को छुड़ाने के आरोप में बंद हैं। तब पूर्व विधायक की करीब 1.30 अरब रुपये की संपत्ति कुर्क की गई थी। ये कार्रवाई जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर हुई थी।
बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव सोमवार को कानपुर गए थे। तब उन्होंने उस समय कानपुर जेल में बंद पार्टी विधायक इरफान सोलंकी से मुलाकात की थी। उन्हें महिला का घर जलाने और बांग्लादेशी नागरिकों को भारतीय नागरिक होने का प्रमाण पत्र देने के केस में गिरफ्तार किया गया है।

Check Also

पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग में सेना को मिली खुली छूट : आतंकवाद का करारा जवाब करेंगे

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *