पहलगाम आतंकी हमला : ’वीआईपी‘ को जेड+ सुरक्षा, पर्यटकों की जान राम भरोसे’ : अखिलेश यादव

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए मंगलवार को सवाल किया कि ’जश्नजीवी भाजपाई’ को सुरक्षा मिलती है लेकिन पर्यटकों को सुरक्षा क्यों नहीं मिली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।
पर्यटक पूछ रहा है : सुरक्षा सिर्फ वीआईपी के लिए? : अखिलेश यादव
मिली जानकारी के मुताबिक, सपा प्रमुख यादव ने मंगलवार को ’एक्स’ एक लंबे पोस्ट में कहा “पूछता है पहलगाम का पर्यटक…. ख़तरों के बीच मेरी रक्षा करने वाला कोई वहां क्यों नहीं था?” उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि कुछ ऐसे लोगों को सरकार की ओर से चाक-चौबंद सुरक्षा घेरा क्यों दिया जाता है जो बाद में ठग साबित होते हैं? उन्होंने कहा कि कोई भी कुछ बनकर सुरक्षा कैसे पा सकता है, क्या पहले कोई जांच-पड़ताल नहीं होती है?
‘जश्नजीवी’ के लिए पहरा, आम जनता के लिए खतरा : अखिलेश यादव
श्रीयादव ने कहा कि जब ’जश्नजीवी भाजपाई’ यहां विवादित निजी कार्यक्रम आयोजित करते हैं तो लगभग 250 वीवीआईपी के लिए हज़ारों सुरक्षाकर्मियों के कई घेरे बना दिए जाते हैं, वह भी उनके निजी कार्यक्रम में, जिनका काम किसी और के शब्दों को स्वर देना है। जिनका स्वयं कोई अस्तित्व नहीं है, जो अदालत तक की अवमानना करते हैं, ऐसे लोगों को सुरक्षा किस आधार पर मिलती है और पर्यटकों को सुरक्षा क्यों नहीं मिली? सपा प्रमुख यादव ने कहा कि यह अति गंभीर प्रश्न हैं। जिन्होंने अपनों को खोया है, उन पर दबाव डालकर उनके बयान भले ही बदलवा दिये जाएं, लेकिन भाजपाई याद रखें कि ‘बयान बदलवाने से सच नहीं बदल जाता है’।

Check Also

आबकारी अधिकारी ने आबकारी दुकानों का किया औचक निरीक्षण

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी, फर्रूखाबाद के निर्देश पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *