बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो)। जिले के तिर्वा कस्बे में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पोस्टर और नीले झंडे फाड़ने की घटना से तनाव फैल गया। खैरनगर रोड पर रात के समय कार सवार कुछ युवकों ने पोस्टर और झंडे फाड़कर नाली में फेंक दिए।
घटना के विरोध में मंगलवार सुबह भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला। उन्होंने नारेबाजी की और पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
छंगेपुरवा गांव निवासी भीम आर्मी जिलाध्यक्ष अजीत सिंह आजाद ने बताया कि रात साढ़े 11 बजे उनके मित्र रजनीश कुमार ने फोन पर सूचना दी कि कुछ युवक तिर्वा में बाबा साहब के पोस्टर और झंडे फाड़कर उनका अपमान कर रहे हैं।
दोस्त की सूचना और वह कुछ अन्य साथियों के साथ रात में ही तिर्वा पहुंच गए। यहां झंडे और पोस्टर फाड़ रहे युवकों को ऐसा करने से रोका तो वह लोग जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट पर आमादा हो गए। युवकों ने इस तरह की हरकत कर के माहौल बिगाड़ने का काम किया है।
सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। मंत्री असीम अरुण ने भी घटना का संज्ञान लेते हुए एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है।
मामले को लेकर राज्य सरकार के मंत्री असीम अरुण ने कहा कि कुछ अराजकतत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है। उन पर कार्यवाही के लिए एसपी को बोला है।
मामले को लेकर मंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक पर लिखा है
आज देश एक बार फिर आतंकवाद से लड़ रहा है। बाहरी दुश्मन से हम तब लड़ सकेंगे जब हम एक होंगे।
“एक हैं तो सेफ है”
कन्नौज को तय करना है कि हम कैसे सामाजिक समरसता को गहराई दें।
जिन उपद्रवी तत्वों ने आज तिर्वा में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई हो, मैंने पुलिस अधीक्षक से कहा है। रिपोर्ट दर्ज़ हो रही है, कार्रवाई होगी।
एक ओर समाज विरोधी तत्व वैमनस्य पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, जिम्मेदार लोग सौहार्द की बात कर रहे हैं।
मेरा सभी से अनुरोध है कि यह हम सबकी परीक्षा की घड़ी है। आज सायं 5 बजे मां फूलमती की शीतलता में बैठेंगे, आरती करेंगे और मुझे विश्वास है कि, हमेशा की तरह, मां रास्ता दिखाएंगी।