नकली दवाओं का काला कारोबार जारी : नामचीन कंपनियों के रैपर का प्रयोग कर बाजार में बिकबा रहे ड्रग माफिया

कैंसर, किडनी, लिवर व दिल की 14 नकली दवाएं बाजार में, बैच नंबर जारी कर खरीद और बिक्री पर लगाई रोक

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) नकली दवाओं का काला कारोबार जारी है। ड्रग माफिया नामचीन कंपनियों के रैपर का प्रयोग कर बाजार में बिकवा रहे हैं। मामला प्रकाश में आने पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने ऐसी 14 नकली दवाओं के बैच नंबर जारी कर बिक्री व खरीद पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। ये नकली दवाएं कैंसर, किडनी, लिवर और हृदय रोग की हैं।
औषधि निरीक्षकों को निरंतर जांच के निर्देश के साथ ही नकली दवाओं को नष्ट कराने के निर्देश दिए गए हैं। इनकी बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी जारी की गई है। मंगलवार को आगरा के एमएच फार्मा में छापे के दौरान 14 नकली दवाएं पकड़ी गईं थीं। यहां करीब चार लाख 82 हजार की दवाएं मिलीं। पूछताछ में पता चला कि संबंधित बैच की दवाएं प्रदेश के विभिन्न हिस्से में भेजी जा चुकी हैं।

ये बैच प्रतिबंधित
सिप्ला लि. सिक्किम की डायटोर-10 रू बैच नं. एनएन 21208, एनएन 20954, इसी कंपनी की मोंटेर-10 रू बैच नं. एसएन 20446, एनएस 21076, एनएन 21615, आईपीसीए लैबोरेटरी की जीरोडाल टीएच 4 रू बैच नं. एफएसटी 011022 एएस, जायडस की एटोर्वा 20 रू बैच नं. एल 201281, अटोर्वा 10 बैच नं. एल 200712, मार्टिन एंड हैरिस लैबोरेटरी की यूरीस्पास रू नं. टीयूआर-1940 व टीयूआर-1941, मैक्लेडस फार्मा की बायो डी3 प्लस रू बैच नं. केबीसी 2252ए, यूएसवी प्रा.लि. की रोजीडे 10 रू बैच नं 28023445 व 28023610, टोरेंटो फार्मा की डिलजेम एसआर रू बैच नं. 2 टी 15 जे 003 को बैन किया गया है।
नकली दवाओं पर रोक के लिए लगातार हो रही है जांच
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के उपायुक्त (ड्रग) एके जैन ने बताया कि नकली दवाओं की ब्रिकी न हो इसके लिए प्रदेश भर में औषधि निरीक्षक लगातार जांच में जुटे हैं। आगरा में पकड़ी गई 14 दवाओं के बैच नंबर जारी करते हुए इनकी खरीद और बिक्री पर रोक लगाई गई है। जहां भी ये दवाएं पाई जाएंगी संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, सूत्रों का कहना है नकली दवाएं दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में तैयार की जा रही हैं। पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश के बद्दी में नकली दवा बनाने वाली कंपनी पकड़ी गई। इसी तरह गाजियाबाद के ट्रानिका सिटी में भी नकली दवा को नामचीन कंपनी के रैपर में पैक करने के आरोप में कई लोगों को जेल भेजा गया।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *