लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा से घबराकर केंद्र सरकार के मंत्री कोविड प्रोटोकॉल के संबंध में पत्र लिख रहे हैं। अभी तक किसी को कोविड की परवाह ही नहीं थी। यही नहीं जब कोविड था तब भी परवाह नहीं की गई। अब यात्रा की व्यापक सफलता को देखते हुए भाजपा के लोग डर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिन्हें कोविड से डरना था वह कांग्रेस से डर गए हैं। यात्रा नहीं रुकेगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने स्पष्ट किया है कि न डरना है न रुकना है। अगर कोविड को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर कोई प्रोटोकॉल लागू होता है और जो सबके लिए होगा तो उस पर हमारी पार्टी भी विचार करेगी। सिर्फ यात्रा को लेकर प्रोटोकॉल की बात होगी तो यह गलत होगा।
सलमान खुर्शीद ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी। इसके बाद बागपत, शामली होते हुए हरियाणा में सोनीपत से यात्रा चली जाएगी। यात्रा यूपी में 3 दिन चलेगी। यात्रा के लिए प्रशासन से अनुमति के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में निर्धारित प्रक्रिया के तहत हम लोग अनुमति मांग रहे हैं। अभी तक कहीं अनुमति देने से नहीं रोका गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद में मास्क पहने जाने के सवाल पर कहा कि वह अच्छे थियेटरमैन हैं। उन्होंने कहा कि देश में कोविड प्रोटोकॉल के नाम पर दोहरा रवैया अपनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री के लिए अलग प्रोटोकॉल और बाकी के लिए अलग प्रोटोकॉल हो, यह नहीं चलेगा।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …