अखिलेश यादव से सुभासपा के दो नेताओं की मुलाकात से बढ़ी राजनैतिक सरगर्मी, आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी

‘‘अरुण राजभर ने अपने बागी नेताओं को बताया दलाल’’
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) 
यूपी में सुभासपा और बीजेपी के बीच गठबंधन को लेकर बयानबाजी जारी है। वहीं समाजवादी पार्टी द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का पलटवार भी हो रहा है। इसी बीच सुभासपा के दो बागी नेताओं ने अखिलेश यादव से मुलाकात की है।
सुभासपा के बागी नेता महेंद्र राजभर और त्रिवेणी राम बुधवार को लखनऊ स्थित सपा कार्यालय पहुंचे। इस दौरान दोनों काफी समय तक वहां रहे। इसके बाद अरुण राजभर ने सपा नेता उदवीर सिंह को निशाने पर लिया। दरअसल, दोनों बागी नेता उदवीर सिंह के साथ नजर आए थे। अरुण राजभर ने कहा कि उदयवीर सिंह दोनों को अपनी गाड़ी में अखिलेश यादव से मिलवाने ले गए थे। सुभासपा नेता का आरोप है कि सपा के इशारों पर ही महेंद्र राजभर ने सुभासपा अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए थे।
अरुण राजभर ने ट्वीट कर लिखा, ‘‘सुभासपा को बदनाम करने के लिए अखिलेश यादव लगे हुए थे और उदयवीर सिंह को भी लगा रखे थे। 2 दलालों को पार्टी ऑफिस में चोरों की तरह लेकर मिले, दोनों दलालों को लालच दिया, जिम्मेदारी दिया, झंडा, टोपी बनवा दूंगा पैसा दूंगा, सिर्फ सुभासपा पर झूठा-झूठा अरोप लगाकर बदनाम करो। पोल खुल गई।’’

Check Also

समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा पीडीए पंचायत का आयोजन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी शिक्षक सभा के तत्वावधान में कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के कड़िउल्ली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *