कन्नौज : किसान सम्मान दिवस पर जिले के 74 किसान हुए सम्मानित

सभी वक्ताओं ने उर्बरक निर्भरता घटाने पर दिया जोर

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) किसानों के मसीहा देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर “किसान सम्मान दिवस” का आयोजन कलेक्ट्रेट

 परिसर  स्थित मैदान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छिबरामऊ विधायक अर्चना पांडेय एवं तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत व जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने संयुक्त रूपसे भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व 

दीप प्रज्ज्वलित किया। इस अवसर पर विधायक  छिबरामऊ ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि अन्नदाताओं का सम्मान कर  मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है और कामना करती हूं कि भविष्य में जनपद का प्रत्येक किसान सम्मानित हो। उन्होंने कहा कि आपकी कड़ी मेहनत की वजह से लोगो को मौसमी व अच्छी उपज मिल पाती है । उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी जी किसानों के हित के लिए कार्य कर रहे है। किसानों की उन्नति के लिए व उनकी आय कैसे दुगनी हो इसके लिए निरंतर प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि उपज बढाने के लिए किसान भाई वैज्ञानिक तकनीकी का सहयोग अवश्य ले, जिससे और अच्छी फसल पैदा की जा सके। 

विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत ने कहा कि देश की समृद्धि का रास्ता गांव, खेत खलिहान से होकर गुजरता है। कहा कि किसानों की दिशा और दशा बदलने का काम आदरणीय चौधरी जी ने किया है। उन्होंने जिलाधिकारी की सराहना करते हुए कहा कि जो मंडी बंद पड़ी थी जिलाधिकारी के अथक प्रयासों से संचालित हुई। उन्होंने कहा कि किसानों को समय से बीज ,खाद उपलब्ध कराकर उनकी उपज को बढाने के लिए कृषि विभाग व कृषि वैज्ञानिकों द्वारा निरन्तर  कार्य किये जा रहे है, जिसका फायदा किसान भाई अवश्य लें।

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था का आधार आज भी कृषि है। 140 करोड़ की आबादी के भोजन की व्यवस्था कृषि के भरोसे चल रही है। दुनिया के बहुत सारे देशों को भी हम अनाज भेजने की स्थिति में है। इस कृषि को आकलन में लेके आज यहां संपन्नता तक पहुंचाने में बहुत से लोगों का योगदान रहा है। सर्वप्रथम किसान भाइयों को रहा है, जिन्होंने हमारी धरती मां की गोद में परिश्रम करके अनाज के धनदान भंडारण भरे हैं,जिससे हम सभी सुखी और समृद्धशाली देश में पहुंच गए हैं। आज यह भी बताना आवश्यक है कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार ने खेती को आगे बढ़ाने के लिए एवम् आय को दोगुना करने के लिए बहुत सारे प्रयास किए है। हमें उन्हें अपनाने की जरूरत है।

श्री शुक्ल ने कहा कि जब हरित क्रांति का समय आया तो बहुत ही हमारी पारंपरिक खेती थी,लेकिन उन्नत बीज खाद अन्य जानकारी प्राप्त करके हम आगे पहुंचे हैं। टेक्नोलॉजी का हमने सहारा लिया। टेक्नोलॉजी अच्छी है, लेकिन सावधानी से उसका प्रयोग करना चाहिए। वैज्ञानिकगणों ने जो बताया है वह बहुत बड़ी चुनौती है कि हम रसायनिक खेती का बहुत उपयोग ना करें।अंधाधुन रसायनिक खादों का प्रयोग करके मिट्टी की गुणवत्ता कमजोर कर रहे है। आज से 50 वर्ष बाद,हमारी खेती अच्छी रहे उसके लिए भी हमें देखना है। इसके लिए आवश्यक है कि रासायनिक खाद संतुलित मात्रा में प्रयोग करें।

डीएम ने कहा कि यहां मां गंगा के किनारे का भू-भाग है। इस भूमि पर सबकुछ पैदा कर सकते हैं।आलू के लिए प्रयास किए जा रहे है कि जो यहां का आलू पैदा होता है,उसकी उपज अच्छी हो और दूसरा उसका मूल्य अच्छा होना चाहिए। इसको लेकर कार्यशालये भी आयोजित कराई गई हैं। आलू की अच्छी खेती के लिए टीम को मेरठ के आलू केंद्र में भेजा गया था और अब शिमला भेजेंगे, जिससे आलू की खेती के लिए अच्छी टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जा सके। कहा कि हमारा आलू विदेशों में अभी नेपाल जा रहा है।हम यूरोप में भी इसको भेज सकते हैं और दुनिया के मिडलिस्ट में भी हम इसको भेज सकते हैं। बस वहां क्वालिटी पर बहुत अधिक फोकस होता है। हम चाहते हैं कि दुनिया की बेस्ट टेक्नोलॉजी अपनाकर खेती करें। उन्होंने कहा कि किसान भाई 

फर्टिलाइजर आधारित खेती न करे। इससे धरती की उर्वरकता डिस्टर्ब होती है। खेती अच्छी हो और हमेसा अच्छी बनी रहे इसके लिए रासायनिक का प्रयोग कम करना होगा और कृषि वैज्ञानिकों के सुझाव को अपनी खेती के प्रयोग में लायें।

इस अवसर पर उद्यान विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पशुपालन विभाग एवं कृषि विभाग के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले  16 प्रगतिशील किसानों को सात-सात हजार रुपये, 16 प्रगतिशील किसानों को पांच-पांच हजार रुपये एवं 39 प्रगतिशील किसानों को दो-दो हजार रुपये कुल 71 किसानों को  डी0बी0टी0 के माध्यम से धनराशि प्रदान की गई। इसके साथ ही प्रशस्ति पत्र व उपहार स्वरूप नैनो यूरिया देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में जनपद के 02 प्रगतिशील किसानों को मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ में सम्मानित किया गया|

कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी,उप निदेशक कृषि ,जिला  कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,जिला उद्यान अधिकारीतथा सम्मानित किसान व अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *