सुशासन सप्ताह के तहत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सुशासन सप्ताह के तहत आज फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा एंव मुख्य विकास अधिकारी अरुण मोली मौजूद रही।
आपको बतादें कि प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 19 से 25 दिसम्बर, 2022 के मध्य सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर मनाया जा रहा है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में सुशासन सप्ताह के सम्बन्ध में कार्यशाला आयोजित की गई हैं। कार्यशाला में डीएम,सीडीओ एंव एसपी ने अपने सम्बोधन में सुशासन के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की। इस दौरान डीएम ने जनपद में अभिनव प्रयोग पर प्रस्तुतीकरण हेतु निर्देशित किया। जिसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग के किये जा रहे कार्यों पर कुशल प्रबन्धन हेतु तैयार किये गये स्कीम माॅनिटरींग सिस्टम पोर्टल के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया, जिसे जनपद में अगस्त 2021 से लागू किया जा चुका है। तत्पश्चात् भीमसेन मुकुन्द, अधीक्षक कारागार फतेहगढ़ के द्वारा जिला कारागार फतेहगढ़ को 05 स्टार रेटिंग किचन ओर आई0एस0ओ0 सर्टिफिकेट प्राप्त होने के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण किया गया। एवं अवगत कराया गया कि प्रदेश में प्रथम एवं भारत में तीसरे नम्बर पर 05 स्टार रेटिंग में जिला कारागार फतेहगढ़ का स्थान है। उ0प्र0 सरकार द्वारा किचन व्यवस्था में जिला कारागार फतेहगढ़ माॅडल प्रदेश के सभी कारागारों में लागू करने हेतु शासनादेश जारी किया गया। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के अन्तर्गत श्री अनिल चन्द्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अभिनव पहल के अन्तर्गत जनपद की बालिकाओं हेतु ताईकान्डों प्रशिक्षण हेतु कार्य किया जा रहा है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *