फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर कोतवाली क्षेत्र के आलू मंडी सातनपुर गाँव के सामने अवधेश शाक्य की बाप-दादा बिल्डिंग मटेरियल की दुकान में रखे 32 लाख रूपये चोरों ने उडा दिये। सूचना पर मौके पर पंहुची पुलिस ने जांच-पडताल की। घटना से नाराज भीड़ ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के आलू मंडी सातनपुर गाँव के सामने अवधेश शाक्य की बाप-दादा बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। बीती रात लगभग 6ः30 बजे अवधेश शाक्य दुकान को बंद कर दुकान की दूसरी मंदिल पर बने मकान में अपनी तीन पुत्री, एक पुत्र व भतीजे के साथ सो रहे थे। सुबह लगभग 4 बजे जब अवधेश लघुशंका के लिए उठे तो देखा नीचे दुकान के कमरे का ताला खुला पड़ा है। नीचे आकर देखा तो दुकान के कमरे से 32 लाख रूपये की नकदी गायब थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और छानबीन शुरू की। अवधेश शाक्य से रुपयों के बारे में जांच पड़ताल की। इसी बीच अवधेश शाक्य ने तेज आबाज में पुलिस की पूंछताछ का विरोध किया। परिजनों ने भी अकेले में अवधेश से की जा रही पूंछताछ को गलत बताया। शोर शराबा सुनकर आस-पास के लोग एकत्रित हो गये और पुलिस कार्यवाही के खिलाफ सड़क पर बल्ली डालकर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला और कई चैकी इंचार्ज मौके पर आ गये। उन्होंने भीड़ को समझाकर शांत किया। इसके बाद छानबीन शुरू की। अवधेश शाक्य ने अपने एक परिचित पर ही चोरी का आरोप लगाया। अवधेश के अनुसार चोर उनके पड़ोस में बन रहे निर्माणाधीन मकान से चढ़ा और घर में दाखिल हो गया। जिस पर पुलिस ने आरोपी के पिता को हिरासत में ले लिया। पुलिस गहन जाँच में जुटी है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …