सरकार के अन्याय के खिलाफ नेताजी की तरह हम लोग जल्द ही घोषित करेंगे जेल भरो आंदोलन की तारीख
इटावा।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सैफई के चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज हेंवरा में किसान दिवस पर आयोजित जसवन्तनगर विधानसभा के धन्यवाद सम्मेलन में अखिलेश यादव,चाचा शिवपाल यादव और डिंपल यादव पहुंचे। इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि इस चुनाव में मैनपुरी मॉडल ने गुजरात मॉडल को फेल कर दिया। गुजरात मॉडल को पढ़ने वाले लोग अब मैनपुरी मॉडल को पढ़ रहे हैं। पार्टी का नया संगठन बनने पर चाचा शिव पाल को नई जिम्मेदारी मिलेगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि इस चुनाव में हमारे मुख्यमंत्री फुटबॉल खेलने भी आए थे। लेकिन वो भूल गए थे कि जसवंत नगर की जनता वह स्प्रिंग है जिसको जितना दबाएंगे वह वापस उतनी ही दूर फेंकता है। मैनपुरी की जीत ने हम समाज वादियों में नई ऊर्जा भरने का काम किया है।
अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे सामने जहां 2024 वहीं 2027 का भी चुनाव है। अब चाचा भी साथ आ गए हैं। मैनपुरी मॉडल भी तैयार है। जिस तरह हमारे विधायक को कानपुर से महाराजगंज भेजा गया अगर महाराजगंज भी चले गए फिर सोचो यह सरकार क्या करेगी सरकार जेल बदलेगी। हम हर जेल में मिलने जाएंगे। सरकार के अन्याय के खिलाफ नेताजी की तरह हम लोग जल्द ही जेल भरो आंदोलन की तारीख घोषित करेंगे।
वहीं मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना को लेकर अपनी सुविधा के अनुसार सरकार काम न करे, बीमारी के सही आंकड़े और उससे निपटने की तैयारी पर बात करे।