कन्नौज : जिला पंचायत सदस्य को विशिष्ट आलू मण्डी में अवैध व्यापार करते पकड़ा गया

ताला तोड़कर जॉइंट मजिस्ट्रेट ने जुटाए सबूत, किया पुलिस के हवाले

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) ठठिया में नवनिर्मित विशिष्ट आलू मंडी में बिना लाइसेंस और बिना दुकान आवंटन के सपा नेता द्वारा आलू की खरीद फरोख्त की जा रही थी। सूचना पर एसडीएम सदर और नायब तहसीलदार ने देर शाम मंडी में छापा मारा। जहां उन्होंने सपा नेता को अवैध तरीके से आलू की खरीद-फरोख्त करते हुए पकड़ लिया। अफसरों की टीम ने सपा के जिला पंचायत सदस्य समेत 5 लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य व जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे श्याम सिंह यादव ने ठठिया की विशिष्ट मंडी की दुकान पर अवैध तरीके से कब्जा जमा लिया था। जहां बैठकर वह लोग आलू की खरीद-फरोख्त कर रहे थे। इस मामले की शिकायत एसडीएम सदर पवन कुमार मीना से की गई तो वह देर शाम नायब तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, हिमांशु प्रभाकर और मंडी प्रभारी विकास के साथ विशिष्ट मंडी पहुंच गए। अफसरों को आता देख सपा नेता श्याम सिंह यादव दुकान छोड़कर भाग खड़े हुए।

एसडीएम के सुरक्षा कर्मियों ने दौड़ा कर सपा नेता समेत 5 लोगों को पकड़ लिया और फिर ठठिया थाना पुलिस के हवाले कर दिया। मामले को लेकर नायब तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि अवैध तरीके से विशिष्ट मंडी की दुकानों पर कब्जा कर के 5 लोगों द्वारा आलू की खरीद फरोख्त की जा रही थी। जिनको पकड़ कर रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। आगे भी इस तरह की कार्यवाही की जाती रहेगी।

समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य के पकड़े

जाने की सूचना मिलते ही पार्टी के पूर्व विधायक अनिल दोहरे ठठिया थाने पहुंच गए। उन्होंने एसडीएम सदर से बात की और मामले कि जानकरी ली। पूर्व विधायक ने श्याम सिंह यादव की पैरवी की, लेकिन

एसडीएम कार्यवाही करने की बात पर अड़े रहे। देर रात तक सपा नेता और अधिकारी थाने में डटे रहे।

ठठिया की विशिष्ट मंडी को हाल ही में चालू किया गया है। जहां आलू की पहली बार खरीद-फरोख्त की जा रही है। आलू बेंचने के लिए बड़ी तादात में किसान पहुंच रहे हैं। जबकि बाहर से खरीददार भी मंडी पहुंचने लगे हैं। ऐसे में सपा नेता ने भी मंडी समिति की एक दुकान में अवैध तरीके से कब्जा जमा कर आलू की खरीद-फरोख्त शुरू कर दी। अफसरों के पहुंचने पर वह दुकान में ताला डालकर निकल पड़े। जब सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया और दुकान का ताला खोलने के लिए कहा तो उन्होंने ताला खोलने से इंकार कर दिया। जिसको लेकर अफसरों से उनकी झड़प भी हुई।

सपा नेता श्याम सिंह यादव समेत अधिकारियों ने अवध कुमार, शिवम, बलवीर और शिशुपाल को पकड़ लिया। उन्हें पुलिस के हवाले करने के बाद दुकान का ताला तुड़वाया गया। जहां से अधिकारियों ने कैश, विजिटिंग कार्ड, श्याम आलू कंपनी का बैनर, बिल बुक और पत्रावलियां बरामद की हैं। जांच पड़ताल के बाद ठठिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की प्रक्रिया की गई।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *